252 करोड़ ड्रग रैकेट की चपेट में कैसे आए ओरी? दाऊद लिंक मामले में फंस सकते हैं ये तमाम सेलेब्स!
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ओरी को मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने Rs 252 करोड़ के हाई प्रोफाइल ड्रग्स केस में पूछताछ के लिए समन भेजा है. यह वही केस है जिसमें बॉलीवुड सेलिब्रिटीज और पॉलिटिकल चेहरों का नाम आने की बात सामने आई थी.
मुंबई: सोशल मीडिया पर अपने स्टार स्टडेड पार्टियों और इंस्टाग्राम रील्स के लिए मशहूर ओरहान अवत्रामणि यानी ओरी इस समय एक गंभीर मामले में घिर गए हैं. मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने उन्हें Rs 252 करोड़ के हाई प्रोफाइल ड्रग्स केस में पूछताछ के लिए बुलाया है. यह वही केस है जिसमें गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के नेटवर्क और बॉलीवुड की रेव पार्टियों का जिक्र सामने आया था.
हाल ही में मुंबई पुलिस ने दुबई से डिपोर्ट किए जाने के बाद ड्रग तस्कर मोहम्मद सलीम मोहम्मद सुहैल शेख को गिरफ्तार किया था. शेख पर आरोप है कि वह मुंबई में बॉलीवुड सितारों और अमीर व्यक्तियों के लिए ड्रग आधारित रेव पार्टियां आयोजित करता था. पूछताछ के दौरान उसने कई नाम लिए और इसी लिस्ट में ओरी का नाम भी बताया गया.
पूछताछ में इन सेलेब्स के नाम आए सामने
जांच में जिन नामों का जिक्र आया उनमें नोरा फतेही, श्रद्धा कपूर, सिद्धांत कपूर, ओरी, फिल्ममेकर अब्बास मस्तान और पॉलिटिशियन जीशान सिद्दीकी शामिल हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि ओरी को गुरुवार सुबह ANC ऑफिस घाटकोपर में पूछताछ के लिए पेश होने को कहा गया है. अधिकारी ने कहा कि ओरी से पूछताछ के बाद ही तय होगा कि शेख द्वारा बताए गए अन्य सेलेब्स और नेताओं को तलब किया जाए या नहीं. यानी इस केस में ओरी की पूछताछ आगे की कार्रवाई का रास्ता तय कर सकती है.
नोरा फतेही ने लगाया झूठी खबरें फैलाने का आरोप
इस केस में जांच के बीच डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही का भी नाम उछला था. उन्होंने इस पर अपना रिएक्शन साझा किया है. नोरा ने कहा कि वह पार्टी में नहीं जातीं और अपना पूरा समय काम में बिताती हैं. नोरा ने लिखा कि उनका नाम आसान टारगेट बना दिया गया है और पहले भी बिना वजह उन्हें बदनाम करने की कोशिश हुई थी. उन्होंने कहा कि इस बार वह बिल्कुल चुप नहीं रहेंगी.
सूत्रों के मुताबिक ओरी आज पुलिस के सामने पेश हो सकते हैं. इस पूछताछ से यह साफ होगा कि क्या वास्तव में वह किसी रेव पार्टी या ड्रग नेटवर्क से जुड़े थे या केवल शेख के बयान का हिस्सा थे.
आगे क्या हो सकता है इस केस में
पुलिस शेख द्वारा बताए गए सभी नामों की क्रॉस चेकिंग कर रही है. ओरी के बयान पर कई सेलेब्स को भी तलब किया जा सकता है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि रेव पार्टियां कब और कहां आयोजित होती थीं. दाऊद इब्राहिम के नेटवर्क का इसमें कितना दखल था यह भी जांच का हिस्सा है.
Rs 252 करोड़ का यह केस धीरे धीरे बड़ा रूप लेता जा रहा है और ओरी की पूछताछ इस कहानी का अहम मोड़ साबित हो सकती है. पूरे बॉलीवुड और मीडिया की नजरें आज ANC ऑफिस पर टिकी रहेंगी कि ओरी क्या कहेंगे और इस हाई प्रोफाइल मामले में आगे क्या कदम उठेगा.