तारा के कॉन्सर्ट पर वीर की जलन या खुशी.... वायरल क्लिप का सच आया सामने, ओरी ने दिखाया असली वीडियो
एपी ढिल्लों के मुंबई कॉन्सर्ट में तारा सुतारिया के परफॉर्मेंस के बाद सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया था. अब ओरी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वीर पहाड़िया का असली रिएक्शन सामने आया है, जिसने ट्रोलिंग और अफवाहों को काफी हद तक शांत कर दिया है.
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया हाल ही में मशहूर सिंगर एपी ढिल्लों के मुंबई कॉन्सर्ट में उनके साथ स्टेज पर नजर आईं. दोनों ने गाने पर साथ परफॉर्म किया और इसी दौरान कुछ ऐसे पल कैमरे में कैद हो गए, जिन पर सोशल मीडिया यूजर्स ने सवाल उठाने शुरू कर दिए. क्लिप्स वायरल होते ही यह दावा किया जाने लगा कि तारा के बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया ऑडियंस में बैठकर असहज महसूस कर रहे थे.
सोशल मीडिया पर वायरल छोटे वीडियो क्लिप्स में कुछ यूजर्स ने यह अंदाजा लगाया कि वीर पहाड़िया तारा और एपी ढिल्लों के स्टेज मोमेंट से खुश नहीं थे. देखते ही देखते यह बात चर्चा का विषय बन गई और कई लोगों ने बिना पूरी जानकारी के दोनों के रिश्ते पर सवाल खड़े कर दिए.
ओरी ने शेयर किया रियल टाइम फुटेज
इस पूरे विवाद के बीच सोशल मीडिया पर्सनैलिटी ओरी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में कॉन्सर्ट के दौरान वीर पहाड़िया का रियल टाइम रिएक्शन साफ नजर आता है. वीडियो में वीर गाने पर झूमते दिख रहे हैं और ओरी से स्टेज पर तारा के परफॉर्मेंस को कैप्चर करने के लिए कहते हुए नजर आते हैं.
ओरी ने साफ किया कि जो क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं, वे अधूरी थीं और सच्चाई कुछ और ही थी. इस वीडियो से यह साफ हो गया कि वीर न तो नाराज थे और न ही असहज.
तारा और वीर ने भी दिया जवाब
ओरी के वीडियो के सामने आने के बाद तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया दोनों ने इसे अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया. इससे यह संदेश गया कि दोनों अफवाहों से परेशान नहीं हैं और सच्चाई खुलकर सामने लाना चाहते हैं.
सिर्फ यही नहीं, तारा ने एक और वीडियो शेयर किया जिसमें दावा किया गया कि कुछ कंटेंट क्रिएटर्स को उनकी छवि खराब करने के लिए खास कैप्शन और बातें भेजी गई थीं. तारा ने कथित दस्तावेज की झलक दिखाते हुए कहा कि यह सब उनके रिश्ते और करियर को नुकसान पहुंचाने की कोशिश है. उन्होंने साफ कहा कि खुश लोगों को देखकर कुछ लोग असहज हो जाते हैं, लेकिन वह सच सामने लाती रहेंगी.