सालों तक थे गायब, 2025 में इन टीवी एक्टर्स ने की धमाकेदार वापसी
Babli Rautela
2025/12/31 09:33:21 IST
वंदना पाठक
क्लासिक शोज की मशहूर एक्ट्रेस वंदना पाठक छह साल बाद 'तुम से तुम तक' से वापस आईं. उनके कॉमिक टाइमिंग और एनर्जी ने शो को और मजेदार बनाया और दर्शक उत्साहित हुए.
Credit: Social Mediaस्मृति ईरानी
राजनीति से ब्रेक लेकर स्मृति ईरानी ने 17 साल बाद 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' से टीवी पर वापसी की. आइकॉनिक तुलसी विरानी का रोल दोबारा निभाकर उन्होंने नॉस्टैल्जिया की लहर पैदा की और शो को हिट बनाया.
Credit: Social Mediaमाही विज
नौ साल के लंबे ब्रेक के बाद माही विज 'सेहर होने को है' से वापस आईं. कौसर नाम की मजबूत मां का किरदार निभाते हुए उन्होंने मां-बेटी के रिश्ते को संवेदनशील तरीके से पेश किया और तारीफें बटोरीं.
Credit: Social Mediaरिद्धिमा पंडित
रिद्धिमा पंडित ने भी पांच साल के गैप के बाद 'उफ ये लव है मुश्किल' से कमबैक किया. शब्बीर अहलूवालिया के साथ अहम रोल में उनकी परफॉर्मेंस ने फैंस को खुश किया.
Credit: Social Mediaशिल्पा शिंदे
शिल्पा शिंदे ने लगभग 10 साल बाद 'भाबीजी घर पर हैं 2.0' में ओरिजिनल अंगूरी भाभी के रूप में वापसी की. स्पूकी ट्विस्ट वाली इस नई सीजन में उनकी एंट्री ने फैंस को उत्साहित किया और पुरानी यादें ताजा कर दीं.
Credit: Social Mediaशरद केलकर
आठ साल बाद शरद केलकर 'तुम से तुम तक' से डेली सोप में लौटे. आर्यवर्धन का दमदार रोल निभाकर उन्होंने अपनी इंटेंस एक्टिंग से सभी का दिल जीता और शो की टीआरपी बढ़ाई.
Credit: Social Mediaगौरव चोपड़ा
पांच साल बाद गौरव चोपड़ा 'पुष्पा इम्पॉसिबल' में प्रोफेसर राजवीर शास्त्री बनकर लौटे. उनके इंटेंस रोल ने स्टोरीलाइन में गहराई जोड़ी और दर्शकों को पुरानी यादें दिलाईं.
Credit: Social Media