menu-icon
India Daily

सच में आने वाला है 3 इडियट्स का सिक्वल? होगी रैंचो की वापसी? आमिर खान और आर माधवन ने दिए फैंस के सवालों के जवाब

3 इडियट्स के सीक्वल को लेकर लंबे समय से चर्चाएं चल रही थीं. अब आमिर खान और आर माधवन ने साफ कर दिया है कि फिलहाल इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. दोनों कलाकारों ने सीक्वल को लेकर अपनी सोच खुलकर रखी.

babli
Edited By: Babli Rautela
सच में आने वाला है 3 इडियट्स का सिक्वल? होगी रैंचो की वापसी? आमिर खान और आर माधवन ने दिए फैंस के सवालों के जवाब
Courtesy: Social Media

मुंबई: साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म 3 इडियट्स आज भी दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाए हुए है. कॉलेज लाइफ, दोस्ती और करियर के दबाव पर बनी इस फिल्म ने हर उम्र के लोगों को जोड़ा. हाल के दिनों में सोशल मीडिया और फिल्मी गलियारों में इसके सीक्वल को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं. कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि निर्देशक Rajkumar Hirani इस आइडिया पर सोच रहे हैं और ओरिजिनल कास्ट की वापसी संभव है.

फिल्म में फरहान का किरदार निभाने वाले आर माधवन ने सीक्वल की संभावना पर खुलकर अपनी राय रखी. उनका कहना है कि 3 इडियट्स का सीक्वल सुनने में अच्छा लगता है, लेकिन व्यावहारिक रूप से यह काफी मुश्किल है. तीनों मुख्य कलाकार अब उम्र के उस दौर में नहीं हैं जहां उन्हें फिर से कॉलेज स्टूडेंट के रूप में दिखाया जा सके. 

3 इडियट्स के सिक्वल पर आर माधवन ने तोड़ी चुप्पी

माधवन के मुताबिक यह सोचना दिलचस्प है कि वे किरदार आगे कहां पहुंचेंगे, लेकिन जबरदस्ती एक सफल कहानी को आगे बढ़ाना सही नहीं होगा. उन्होंने यह भी कहा कि वह राजकुमार हिरानी के साथ दोबारा काम करना जरूर चाहेंगे, लेकिन सिर्फ 3 इडियट्स के नाम पर फिल्म बनाना समझदारी नहीं होगी. माधवन का मानना है कि हर कहानी की एक सीमा होती है और उसे उसी गरिमा के साथ याद रखा जाना चाहिए.

आमिर खान ने भी रखी स्थिति साफ

फिल्म में रैंचो का यादगार किरदार निभाने वाले आमिर खान ने भी सीक्वल को लेकर अपनी बात रखी. आमिर ने कहा कि 3 इडियट्स उनके करियर की सबसे लोकप्रिय फिल्मों में से एक है और रैंचो का किरदार आज भी लोग याद करते हैं. अगर कभी सीक्वल बना तो वह उसमें काम करना जरूर पसंद करेंगे.

हालांकि आमिर ने यह भी साफ किया कि अभी तक किसी ने उनसे आधिकारिक रूप से सीक्वल को लेकर संपर्क नहीं किया है. यानी फिलहाल यह चर्चा सिर्फ अफवाहों तक ही सीमित है. आमिर के इस बयान के बाद साफ हो गया कि 3 इडियट्स 2 को लेकर अभी कोई ठोस योजना मौजूद नहीं है.

3 इडियट्स की ऐतिहासिक सफलता

3 इडियट्स हिंदी सिनेमा की सबसे सफल फिल्मों में गिनी जाती है. यह दुनिया भर में चार सौ करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी थी. इस फिल्म ने विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भारतीय फिल्मों के लिए एक नया मानक स्थापित किया. लंबे समय तक यह भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी रही.

समय के साथ टीवी प्रसारण और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होने के कारण फिल्म को नई पीढ़ी का भी भरपूर प्यार मिला. आज इसे एक कल्ट फिल्म के तौर पर देखा जाता है.