menu-icon
India Daily

IPL 2024 में ओरी की कमेंट्री देख हैरान हुए लोग, बोले- ये क्या बकवास है यार

Orry: कल CSK वर्सेज RCB के मैच में orry भी पहुंचे थे जिनको देख हर कोई हैरान था. सोशल मीडिया पर orry की काफी चर्चा हुई जिसके बाद कुछ लोगों ने orry को देख एन्जॉय किया तो वहीं कुछ ने उनको जमकर ट्रोल किया.

India Daily Live
Edited By: India Daily Live
orry

नई दिल्ली: आईपीएल 2024 की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में सारी टीम भी मैदान पर उतरने को पूरी तरह से तैयार है. मैच की शोभा बढ़ाने के लिए बॉलीवुड सितारे भी वहां पर मौजूद थे. इस दौरान 'बड़े मियां छोटे मियां' स्टार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ भी वहां की शोभा बढ़ाने के लिए पहुंचे. दोनों एक्टर्स ने वहां मौजूद ऑडियंस को अपने गानों पर थिरकने पर मजबूर कर दिया. 

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के अलावा, कई दिग्गज सिंगर्स एआर रहमान, सोनू निगम, मोहित चौहान भी अपनी आवाज का जादू बिखरने यहां पहुंचे. इन सब के बीच सबसे ज्यादा अगर किसी ने लाइमलाइट खींची तो वो थे सोशल मीडिया सेंसेशन orry, जिनकी मौजूदगी ने स्टेडियम में चार चांद लगा दिए.

ओरी की कमेंट्री

कल CSK वर्सेज RCB के मैच में orry भी पहुंचे थे जिनको देख हर कोई हैरान था. सोशल मीडिया पर orry की काफी चर्चा हुई जिसके बाद कुछ लोगों ने orry को देख एन्जॉय किया तो वहीं कुछ ने उनको जमकर ट्रोल किया.

दरअसल, IPL 2024 का Broadcast जियो सिनेमा पर हुआ था जहां क्रिकेट जगत के कई महान दिग्गज दिखाई दिए जो कि अपनी कमेंट्री कर दर्शकों को एंटरटेन कर रहे थे. लेकिन लोगों का दिमाग तब ठनका जब उन्होंने यहां पर खिलाड़ियों के साथ-साथ ओरी को भी देखा. 

ओरी ने इस दौरान काफी मस्ती-मजाक किया जो लोगों को काफी पसंद भी आई. ओरी ने कमेंटेटर्स पैनल को भी ज्वाइन किया साथ ही अपना हैलीकॉप्टर शॉट भी दिखाया. 

वहीं अब इस तस्वीर को देख यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-  'ये ओरी क्रिकेट एक्सपर्ट है क्या?, वहीं दूसरे ने लिखा- ये क्या बकवास है यार.