menu-icon
India Daily

252 करोड़ के ड्रग्स मामले में पूछताछ के लिए ANC ऑफिस पहुंचे ओरी, बाहर जमा भीड़ ने मचाया हंगामा; Video

ओरी यानी ओरहान अवत्रामानी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार पार्टी और ग्लैमर की वजह से नहीं, बल्कि 252 करोड़ रुपये के बड़े ड्रग्स केस की वजह से. बुधवार को ओरी मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल के सामने पूछताछ के लिए पहुंचे.

antima
Edited By: Antima Pal
252 करोड़ के ड्रग्स मामले में पूछताछ के लिए ANC ऑफिस पहुंचे ओरी, बाहर जमा भीड़ ने मचाया हंगामा; Video
Courtesy: x

मुबंई: सोशल मीडिया का सुपर पॉपुलर चेहरा और बॉलीवुड स्टार्स का बेस्ट फ्रेंड ओरी यानी ओरहान अवत्रामानी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार पार्टी और ग्लैमर की वजह से नहीं, बल्कि 252 करोड़ रुपये के बड़े ड्रग्स केस की वजह से. बुधवार को ओरी मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल के सामने पूछताछ के लिए पहुंचे और बाहर इकट्ठा भीड़ ने ऐसा तमाशा किया कि पूरा इलाका जाम सा हो गया.

ओरी को कुछ दिन पहले ही इस मामले में समन भेजा गया था. पहले उन्होंने थोड़ा और वक्त मांगा था, लेकिन आखिरकार बुधवार को वो जांच अधिकारी के सामने हाजिर हो गए. जैसे ही उनकी गाड़ी ANC ऑफिस के बाहर रुकी, वहां पहले से मौजूद पैपराजी और फैंस का हुजूम उन पर टूट पड़ा. हर कोई फोटो और वीडियो लेने की होड़ में था.

पूछताछ के लिए ANC ऑफिस पहुंचे ओरी

वीडियो में साफ दिख रहा है कि ओरी चुपचाप गाड़ी से उतरे और भीड़ को चीरते हुए अंदर जाने की कोशिश करने लगे. लोग चिल्ला रहे थे, कैमरे की फ्लैश लगातार जल रही थीं, लेकिन ओरी ने न तो मुस्कुराकर पोज दिए और न ही कोई बयान दिया. बस सिक्योरिटी की मदद से वो तेजी से अंदर दाखिल हो गए.

बता दें कि ये मामला 252 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामदगी से जुड़ा है. पुलिस को शक है कि ओरी का इस नेटवर्क से कोई कनेक्शन हो सकता है. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि वो गवाह के तौर पर बुलाए गए हैं या आरोपी की कैटेगरी में हैं. जांच अभी जारी है.

ओरी अक्सर करण जौहर, जाह्नवी कपूर, सारा अली खान, अनन्या पांडे जैसे स्टार्स की पार्टियों में नजर आते हैं और उनकी हर फोटो वायरल हो जाती है. इसी वजह से आज भी उनके आने की खबर फैलते ही सैकड़ों लोग वहां जमा हो गए. फिलहाल ओरी पूछताछ के बाद चुपचाप निकल गए.

सम्बंधित खबर