IND Vs SA

'मैं खुद पोस्ट करता हूं, कोई एजेंट नहीं', ओणम पोस्ट करने में हुई देरी पर अमिताभ बच्चन ने ट्रोलर्स की बोलती कर दी बंद

अमिताभ बच्चन हाल ही में अपनी देर से दी गई ओणम शुभकामनाओं की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए. 5 सितंबर को खत्म हुए ओणम पर्व के लगभग 10 दिन बाद अमिताभ ने फेसबुक और ट्विटर पर पारंपरिक केरल परिधान में अपनी तस्वीर शेयर की और लिखा, 'FB 4421 ओनाशम्सकल.'

social media
Antima Pal

Onam wishes: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हाल ही में अपनी देर से दी गई ओणम शुभकामनाओं की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए. 5 सितंबर को खत्म हुए ओणम पर्व के लगभग 10 दिन बाद अमिताभ ने फेसबुक और ट्विटर पर पारंपरिक केरल परिधान में अपनी तस्वीर शेयर की और लिखा, 'FB 4421 ओनाशम्सकल.' लेकिन उनकी इस पोस्ट पर मलयाली प्रशंसकों ने मजेदार अंदाज में ट्रोलिंग शुरू कर दी.

मलयालम में लिखे गए कमेंट्स में लोग तरह-तरह के मजाक उड़ा रहे थे. किसी ने कहा कि शायद बिग बी 2G इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो किसी ने चुटकी ली कि अब मावेली, जो ओणम के दौरान केरल आने वाले पौराणिक राजा हैं, को पातालम से वापस बुलाना पड़ेगा. कुछ लोगों ने अनुमान लगाया कि अमिताभ की सोशल मीडिया टीम ने पिछले साल की तारीख, जब ओणम 14 सितंबर को था, के आधार पर गलती कर दी.

हालांकि अमिताभ ने इस ट्रोलिंग का जवाब अपनी खास अदांज में दिया. उन्होंने स्पष्ट किया कि वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स खुद संभालते हैं और इसके लिए किसी एजेंट की मदद नहीं लेते. उन्होंने लिखा, 'त्योहार का पल हमेशा खास होता है... उसकी भावना और सम्मान कभी खत्म नहीं होता. मैं खुद पोस्ट करता हूं, कोई एजेंट नहीं है. माफी.' उनकी इस सफाई ने कई प्रशंसकों का दिल जीत लिया.

ओणम पोस्ट करने में हुई देरी पर अमिताभ बच्चन यूं दिया फैंस को जवाब

दिलचस्प बात यह है कि अमिताभ ने 5 सितंबर को ही इंस्टाग्राम पर ओणम की शुभकामनाएं दी थीं, जिसमें उन्होंने शिक्षक दिवस और मिलाद-उन-नबी की बधाई भी शामिल की थी. ट्रोलिंग के बावजूद कई प्रशंसकों ने उनके इस देर से आए संदेश की सराहना की और उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछकर स्नेह दिखाया. अमिताभ का यह जवाब न सिर्फ उनकी विनम्रता को दर्शाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि वह अपने प्रशंसकों के साथ कितने गहरे जुड़े हुए हैं. सोशल मीडिया पर उनकी एक्टिविटी और हल्के-फुल्के अंदाज ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बिग बी हर दिल के करीब हैं.