menu-icon
India Daily

राघव चड्ढा के जन्मदिन पर ऐसा क्या बोल गई परिणीति चोपड़ा? खोल दी AAP सांसद की पोल, फैंस से मांगनी पड़ी मदद

Raghav Chadha Birthday: आज 11 नवंबर, 2024 को राघव चड्ढा अपना जन्मदिन मना रहे हैं. आप सांसद के जन्मदिन पर बी टाउन एक्ट्रेस और उनकी पत्नी परिणीति चोपड़ा ने अपने पति पर प्यार लुटाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. राघव के लिए बर्थडे पोस्ट शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'अब आप जैसे सज्जन नहीं मिलते'.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Raghav Chadha Birthday
Courtesy: Instagram

Raghav Chadha Birthday: बी टाउन एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के पति, और आप सांसद राघव चड्ढा आज अपना 11 नवंबर, 2024 को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. अपने खास दिन पर, चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर अपने पति के लिए एक फिल्मी पोस्ट और दिल से जन्मदिन की शुभकामनाएं साझा कीं है. पोस्ट को देख इस जोड़े का हर फैन अपने प्यार को याद कर मंद मंद खुश हो रहा है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने छू लेने वाला नोट भी लिखा, जिसमें लिखा था, 'अब आप जैसे सज्जन नहीं मिलते'.

परिणीति चोपड़ा ने अपने पति राघव चड्ढा के साथ अपने प्यारभरे पलों का का एक वीडियो साझा किया, जिसे मोहब्बतें फिल्म के टॉइटल ट्रैक के साथ रिकॉर्ड किया गया है. वॉयसओवर में एक्ट्रेस अपने शांत पति और अपने बारे में बात करती सुनी जा सकती है. वीडियो में चड्ढा के काम, रैलियों और परिणीति के साथ खास पलों की अनदेखी क्लिप शामिल हैं.

परिणीति ने पति पर लुटाया प्यार

पोस्ट को शेयर करते हुए अमर सिंह चमकीला एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा, 'मेरे रागी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आपकी कृपा, ईमानदारी, धैर्य मुझे हर दिन एक बेहतर इंसान बनने के लिए प्रेरित करती है. आप मेरा मार्गदर्शन करते हैं और मुझे मजबूत बनना, भावनात्मक स्थिरता का मूल्य और सम्मान और प्यार का सही मतलब सिखाते हैं. मैं आपसे सीखना कभी बंद नहीं करने का वादा करती हूं.'

इसमें आगे लिखा है, 'मेरे आस-पास हर कोई यही कहता है क्योंकि यह सच है, 'अब आप जैसे सज्जन नहीं बनते'. मुझे खुशी है कि भगवान ने मुझे उनमें से सबसे अच्छा दिया.'

कैसे मिले राघव और परिणीति

इससे पहले अपने एक इंटरव्यू में चोपड़ा ने कहानी साझा की कि कैसे वह पहली बार अपने पति राघव चड्ढा से मिलीं. परिणीति ने स्वीकार किया कि उसके काम के बारे में जानने के बाद, उन्हें कुछ ही दिनों में एहसास हो गया कि वे शादी करेंगे. उन्होंने कहा कि जब वे पहली बार मिले, तो उन्हें तुरंत लगा कि वह उससे शादी करेगी, भले ही उन्हें उसके निजी जीवन के बारे में कुछ भी पता न हो, उन्होंने इसे 'भगवान की आवाज़' बताया.

परिणीति और राघव ने 24 सितंबर, 2023 को राजस्थान के उदयपुर में द लीला पैलेस में एक निजी समारोह में शादी की.