OTT Release: थिएटर के बाद अब ओटीटी पर भिड़ेगी OMG 2 और GADAR 2, जानें कब और किस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं आप

OTT Release: सनी देओल की 'गदर 2' और अक्षय कुमार की 'ओएमजी 2' ने पिछले महीने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया. अब ये दोनों ही फिल्में ओटीटी पर रिलीज की तैयारी में हैं.

Imran Khan claims

OTT Release: इन दिनों थिएटर से ज्यादा लोगों को ओटीटी पर फिल्में और वेब सीरीज देखने का शौक है. एक से बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर धमाकेदार फिल्में रिलीज भी की जाती हैं. बता दें कि इस हफ्ते भी ओटीटी पर काफी बड़ा धमाका होने वाला है. दरअसल, बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा चुकी दो फिल्में ओटीटी की गलियों में आने वाली हैं. जी हां. अक्षय कुमार की फिल्म 'ओह माय गॉड 2' और सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नजर आने वाली हैं. आइये जानते हैं कि आप इन फिल्मों को कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे.

यह भी पढ़ें- What! उर्फी जावेद ने कर ली सगाई, देखें 'सीक्रेट' तस्वीरें

कब और कहां रिलीज होगी ‘ओएमजी 2’

अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'ओएमजी 2' 11 अगस्त 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. महज 50 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 100 करोड़ का आकड़ा पार कर हिट फिल्म का तमगा हासिल किया है, जिसके बाद यह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर गरदा उड़ाने की पूरी तैयारी में है. बता दें कि 'ओएमजी 2'  रविवार, 8 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है.

 

ओटीटी पर होगी कांटे की टक्कर

देश ने 11 अगस्त को सनी देओल और अक्षय कुमार की फिल्मों के बीच कांटे की टक्कर देखी है. वहीं अब ओटीटी पर इनका भिड़ना भी बेहद खास होने वाला है. तो अगर आपने किसी भी कारण से इन दोनों फिल्मों को थिएटर में नहीं देखा है तो ओटीटी पर देख सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- भूकंप से पहले, भूकंप के दौरान और भूकंप के बाद क्या करें? 

India Daily