India Daily Webstory

भूकंप से पहले, भूकंप के दौरान और भूकंप के बाद क्या करें?


Srishti Srivastava
Srishti Srivastava
2023/10/03 16:42:34 IST

बचने का मौका

    भूकंप अचानक ही आते हैं और बचाव का मौका भी नहीं देते. जबतक आपको कुछ समझ आता है, तबतक काफी देर हो जाती है.

India Daily

क्या करना चाहिए..

    ऐसे में हम आपको बताएंगे कि भूकंप के पहले, भूकंप के दौरान और भूकंप के बाद क्या करना चाहिए.

India Daily

घर की मरम्मत

    भूकंप कभी कोई चेतावनी देकर नहीं आता, ऐसे में आपको अपनी घर की दीवार और छत को समय-समय पर मरम्मत कराते रहना चाहिए.

India Daily

आपातकालीन कीट

    इतना ही नहीं, घर में हमेशा भूकंप के लिए एक आपातकालीन कीट तैयार रखनी चाहिए.

India Daily

पैनिक न करें

    भूकंप के दौरान पैनिक न करें. झटके महसूस होने पर किसी टेबल के नीचे छिप जाएं.

India Daily

लिफ्ट के दूरी

    ध्यान रहे कि भूकंप के दौरान या उसके बाद लिफ्ट का बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

India Daily

गाड़ी में रहें

    भूकंप के दौरान अगर आप गाड़ी में हैं तो झटके खत्म होने तक अंदर ही रहें और गाड़ी को पेड़ या पुल से दूर रखें.

India Daily

आवाज दें

    अगर आप किसी मलबे में फंस गए हैं तो सबसे पहले अपने मुंह को कपड़े से ढके और लोगों को आवाज देकर बुलाएं.

India Daily
More Stories