मुंबई: उदयपुर में चल रही नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी के जश्न में मस्ती का तड़का लग गया है. 9 जनवरी को हुए सांगीत समारोह में कृति सेनन ने अपनी बहन नूपुर के लिए ऐसा धमाकेदार डांस किया कि पूरा माहौल गर्म हो गया. खासकर भोजपुरी सुपरहिट गाना 'लॉलीपॉप लागेलू' पर कृति ने जमकर ठुमके लगाए, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है. इस परफॉर्मेंस में कृति अकेली नहीं थीं. उनके साथ वरुण शर्मा भी स्टेज पर थे. दोनों ने मिलकर पवन सिंह के इस पॉपुलर ट्रैक पर लटके-झटके, ठुमके और देसी स्टाइल में कमाल का डांस किया.
कृति का एनर्जी लेवल देखकर लग रहा था कि वो पूरी तरह से पार्टी मोड में हैं. पास्टर कलर की एंबेलिश्ड लहंगे में सजी कृति ने कमर हिलाकर, हाथों से स्टाइल मारकर सबको हैरान कर दिया. वरुण ने भी उनके साथ ताल मिलाकर मजा दोगुना कर दिया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि स्टेबिन बेन और नूपुर अपनी सीट से इस परफॉर्मेंस को बड़े उत्साह से देख रहे थे. स्टेबिन तो मुस्कुराते हुए तालियां बजा रहे थे, जबकि नूपुर भी खुशी से झूम रही थीं. जीजा स्टेबिन का रिएक्शन देखकर लग रहा था कि वो भी इस मस्ती में शामिल होना चाहते थे. ये पल बेहद क्यूट और यादगार था.
Kriti dancing at her sister, Nupurs mendhi
byu/ananya21x inBollyBlindsNGossip
संगीत की शाम में और भी कई मजेदार मोमेंट्स हुए. नूपुर ने अपनी गर्ल गैंग के साथ 'सजना जी वारी वारी' पर स्पेशल परफॉर्मेंस दी, जबकि कृति ने अपनी मां के साथ इमोशनल डांस किया, जो सबको भावुक कर गया. उदयपुर के रॉयल वेन्यू पर हो रही ये इंटीमेट शादी फैमिली और करीबी दोस्तों के साथ हो रही है. कृति का ये डांस वीडियो देखकर फैंस कह रहे हैं कि वो असली पार्टी स्टार हैं.
नूपुर ने संगीत की रात में बेहद खूबसूरत और चटक-मटक स्टाइल चुना. उन्होंने मल्टी-ह्यूड लहंगा पहना, जिसमें गुलाबी, नारंगी, हरा और अन्य ज्वेल टोन्स का शानदार मिश्रण था. यह लहंगा पैनल्ड स्कर्ट वाला था, जिसमें ढेर सारे मिरर वर्क, सीक्वेंस और एंब्रॉयडरी का इस्तेमाल किया गया था. लाइट्स में चमकता यह लहंगा नूपुर की खुशमिजाज और उत्साही दुल्हन वाली एनर्जी को बखूबी दिखा रहा था. वे पूरी तरह से ब्राइडल ग्लो में नजर आईं.
संगीत में परिवार और दोस्तों ने जमकर डांस किया. बहन कृति सेनन ने भी डांस फ्लोर पर आग लगा दी. नूपुर ने स्टेबिन के लिए स्पेशल परफॉर्मेंस में 'सजना जी वारी वारी' गाने पर डांस किया, जिसकी वीडियो वायरल हो रही हैं. अगले दिन हल्दी समारोह में नूपुर ने अपना लुक पूरी तरह बदल लिया. उन्होंने येलो एंड व्हाइट का शांत और सुंदर कॉम्बिनेशन चुना. यह लुक बेहद फ्रेश और ट्रेडिशनल था, जो हल्दी के मौके के लिए परफेक्ट था. हल्दी में ढोल-नगाड़ों के साथ डांस और खुशियां देखने लायक थीं.