कृति सेनन की बहन नूपुर सैनन ने कर ली सगाई, स्टेबिन बेन संग शुरू हुआ नया सफर

कृति सैनन की बहन नूपुर सैनन ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड और सिंगर स्टेबिन बेन से सगाई कर ली है. सपनों जैसे प्रपोजल की तस्वीरें सामने आने के बाद उदयपुर में होने वाली शादी को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई हैं.

Instagram
Babli Rautela

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन की निजी जिंदगी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. नूपुर ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड और मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन से सगाई कर ली है. उदयपुर में शादी की खबरों के बीच नूपुर ने अपने प्रपोजल की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं.

नूपुर द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में प्रपोजल का पूरा पल किसी फिल्मी सीन जैसा नजर आता है. एक तस्वीर में स्टेबिन बेन घुटनों के बल बैठकर नूपुर को प्रपोज करते दिख रहे हैं. बैकग्राउंड में कार्निवल डांसर मौजूद हैं, जिससे माहौल और भी खास बन गया. दूसरी तस्वीर में नूपुर अपनी बड़ी हीरे की अंगूठी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. इसी फ्रेम में बहन कृति सैनन भी नए सगाईशुदा जोड़े को गले लगाती दिखती हैं. यह पल दोनों बहनों के बीच मजबूत रिश्ते और भावनात्मक जुड़ाव को भी दर्शाता है.

नूपुर और स्टेबिन ने शादी से पहले की सगाई

सगाई के मौके पर नूपुर सैनन फ्लोरल ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आईं. उनका लुक सादा लेकिन एलिगेंट था. वहीं स्टेबिन बेन ने सफेद शर्ट के साथ नीले रंग का ब्लेजर और मैचिंग पैंट पहनी हुई थी. दोनों की केमिस्ट्री तस्वीरों में साफ झलक रही है और फैंस इस जोड़ी को खूब प्यार दे रहे हैं.

सेलेब्रिटीज की बधाइयों की बारिश

जैसे ही नूपुर ने सगाई की तस्वीरें शेयर कीं, सेलेब्रिटीज और फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई. कई कलाकारों ने कपल को शुभकामनाएं दीं. इंडस्ट्री से जुड़े दोस्तों ने दिल से भरे मैसेज भेजे और इस नए सफर के लिए दोनों को बधाई दी. सोशल मीडिया पर नूपुर और स्टेबिन की सगाई को लेकर लगातार पॉजिटिव रिएक्शन देखने को मिल रही हैं.

हालांकि नूपुर सैनन और स्टेबिन बेन ने अपनी शादी को लेकर अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार शादी की रस्में तीन दिनों तक चल सकती हैं. बताया जा रहा है कि 9 10 और 11 जनवरी को अलग अलग कार्यक्रम होंगे और मुख्य शादी समारोह 11 जनवरी को आयोजित किया जाएगा. शादी का वेन्यू उदयपुर बताया जा रहा है, जो अपनी शाही भव्यता के लिए जाना जाता है.