menu-icon
India Daily

धुरंधर के बाद 'बॉर्डर 2' के पहले गाने 'घर कब आओगे' में दिखें अक्षय खन्ना? वायरल फोटोज देख गदगद हुए फैंस

बॉर्डर 2 के गाने घर कब आओगे को लेकर सोशल मीडिया पर अक्षय खन्ना की मौजूदगी की चर्चा तेज है. वायरल तस्वीरों के बाद सवाल उठे कि क्या वह गाने का हिस्सा हैं. अब इस पूरे मामले की सच्चाई सामने आ गई है.

babli
Edited By: Babli Rautela
धुरंधर के बाद 'बॉर्डर 2' के पहले गाने 'घर कब आओगे' में दिखें अक्षय खन्ना? वायरल फोटोज देख गदगद हुए फैंस
Courtesy: X

मुंबई: हाल के दिनों में अक्षय खन्ना लगातार सुर्खियों में रहे हैं. फिल्म धुरंधर में रहमान डकैत के किरदार में उनके दमदार अभिनय को दर्शकों और समीक्षकों से खूब सराहना मिली. इसके बाद दृश्यम 3 से बाहर होने की खबरों ने भी उन्हें चर्चा में ला दिया. अब एक बार फिर वह बॉर्डर 2 के गाने घर कब आओगे को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं.

बॉर्डर 2 का भावुक गाना घर कब आओगे शुक्रवार को रिलीज हुआ. इस गाने में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी नजर आते हैं. गाना रिलीज होने के कुछ ही घंटों बाद सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल होने लगीं, जिनमें दावा किया गया कि अक्षय खन्ना भी इस गाने का हिस्सा हैं.

क्या है वायरल तस्वीरों की सच्चाई

इन तस्वीरों को देखकर कई फैंस कन्फ्यूज हो गए. हालांकि जब इन वायरल फोटो की जांच की गई तो सामने आया कि ये तस्वीरें असली नहीं हैं. दरअसल ये एआई जेनरेटेड या फोटोशॉप्ड तस्वीरें हैं. गाने में एक अन्य अभिनेता नजर आता है, जिसका लुक और हेयरलाइन अक्षय खन्ना से काफी मिलती जुलती है. इसी वजह से सोशल मीडिया पर गलतफहमी फैल गई और लोग यह मान बैठे कि अक्षय भी गाने में हैं.

Akshaye Khanna -India Daily
Akshaye Khanna -India Daily X

इस पूरे विवाद की सच्चाई यही है कि अक्षय खन्ना घर कब आओगे गाने का हिस्सा नहीं हैं. न तो वह इस गाने में दिखाई देते हैं और न ही उनका कोई सीन इसमें शामिल है. वायरल तस्वीरों का अक्षय खन्ना से सीधा कोई संबंध नहीं है.

फिर भी बॉर्डर 2 में नजर आएंगे अक्षय

हालांकि गाने में उनकी मौजूदगी नहीं है, लेकिन खबरों के मुताबिक अक्षय खन्ना बॉर्डर 2 का हिस्सा जरूर हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म में उनका एक खास कैमियो है. वह सेकंड लेफ्टिनेंट धर्मवीर सिंह भाखरी के किरदार में नजर आ सकते हैं. हालांकि मेकर्स की ओर से इस कैमियो को लेकर अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

बॉर्डर 2 की कास्ट को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है. फिल्म में सनी देओल वरुण धवन दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी मुख्य भूमिकाओं में हैं. वहीं फीमेल लीड में मोना सिंह सोनम बाजवा अन्या सिंह और मेधा राणा नजर आएंगी. रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म में सुनील शेट्टी का भी कैमियो हो सकता है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है.