शादीशुदा टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार को डेट कर रही हैं नोरा फतेही? वीडियो पर दिया जवाब
एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही ने टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार के साथ अफेयर की अफवाहों पर आखिरकार चुप्पी तोड़ी है. सालों पुरानी रेडिट पोस्ट के टिकटॉक पर वायरल होने के बाद नोरा ने इन दावों को हल्के में लेते हुए करारा जवाब दिया.
मुंबई: एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही को लेकर एक बार फिर सोशल मीडिया पर अफवाहों का दौर शुरू हो गया. दरअसल करीब पांच साल पहले रेडिट पर की गई एक पोस्ट हाल ही में टिकटॉक पर दोबारा वायरल हो गई. इस पोस्ट में दावा किया गया था कि नोरा फतेही और भूषण कुमार के बीच अफेयर है. उस पुरानी रेडिट पोस्ट में सवाल उठाया गया था कि नोरा फतेही महंगे बैग कपड़े कार और अपनी लाइफस्टाइल कैसे अफोर्ड कर पा रही हैं.
इसी आधार पर यह अनुमान लगाया गया था कि उनका किसी बड़े इंडस्ट्री नाम के साथ रिश्ता हो सकता है. बिना किसी सबूत के भूषण कुमार का नाम जोड़ दिया गया और यही पोस्ट अब एक टिकटॉक वीडियो के जरिए फिर से चर्चा में आ गई.
नोरा फतेही का रिएक्शन
इस टिकटॉक वीडियो के कमेंट सेक्शन में खुद नोरा फतेही ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने पूरी बात को मजाकिया अंदाज में लिया और एक शब्द में अपनी बात कह दी. उनका यह कमेंट तेजी से वायरल हो गया और लोगों का ध्यान फिर से इस अफवाह की तरफ चला गया.
Nora’s comment on a TikTok about her alleged affair with Bhushan Kumar
byu/Subject-Book-1678 inBollyBlindsNGossip
नोरा के इस कमेंट के बाद सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई. कुछ लोगों का मानना था कि उन्हें प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए थी क्योंकि इससे अफवाहों को और हवा मिल गई. वहीं कई यूजर्स ने उनका समर्थन किया और कहा कि बिना सबूत किसी की छवि खराब करना बेहद गैर जिम्मेदाराना है. लोगों ने यह भी कहा कि रेडिट और टिकटॉक जैसे प्लेटफॉर्म पर फैली बातें कई बार सच मान ली जाती हैं जिससे कलाकारों को नुकसान होता है.
नई डेटिंग अफवाहों से भी जुड़ा मामला
इसी बीच नोरा फतेही का नाम मोरक्को के फुटबॉल स्टार Achraf Hakimi के साथ भी जोड़ा जाने लगा. यह चर्चा तब शुरू हुई जब नोरा ने उनकी एक सोशल मीडिया पोस्ट को पसंद किया. हालांकि इस पर भी नोरा या उनकी टीम की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
भूषण कुमार ने साल 2005 में एक्ट्रेस और फिल्ममेकर दिव्या खोसला से शादी की थी. दोनों का एक बेटा है जिसका जन्म 2011 में हुआ था. भूषण कुमार लंबे समय से म्यूजिक इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं और टी सीरीज को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का श्रेय उन्हें जाता है.