मुंबई: बॉलीवुड के टैलेंटेड अभिनेता राजकुमार राव और उनकी पत्नी एक्ट्रेस पत्रलेखा पिछले कुछ महीनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में थे. 15 नवंबर को माता पिता बनने के बाद दोनों की खुशी का ठिकाना नहीं था. अब कपल ने अपनी इस सबसे बड़ी खुशी को नाम देकर फैंस के साथ साझा किया है.
राजकुमार राव और पत्रलेखा ने इंस्टाग्राम पर एक बेहद भावुक पोस्ट शेयर किया. इस तस्वीर में राजकुमार अपनी पत्नी पत्रलेखा और नन्ही बेटी का हाथ थामे नजर आ रहे हैं. तस्वीर सादगी और प्यार से भरी हुई है. पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा कि हाथ जोड़कर और पूरे दिल से हम अपनी सबसे बड़ी खुशी पार्वती पॉल राव का परिचय कराते हैं. इसके साथ ही उन्होंने बेटी का नाम हिंदी में भी लिखा.
कपल ने अपनी बेटी का नाम पार्वती पॉल राव रखा है. यहां पॉल पत्रलेखा का शादी से पहले का सरनेम है. इस तरह बेटी के नाम में दोनों माता पिता की पहचान और भावनाएं जुड़ी हुई हैं. फैंस को यह बात काफी पसंद आई और सोशल मीडिया पर इसकी खूब तारीफ हो रही है.
Also Read
- 'देश की सेवा करता रहूंगा', ट्रोलिंग के बीच AR रहमान ने तोड़ी चुप्पी, बोलें- 'कभी दर्द पहुंचाने का इरादा नहीं था'
- धुरंधर के बाद अक्षय खन्ना का टॉलीवुड में धमाकेदार डेब्यू, 'महाकाली' के फर्स्ट लुक ने मचाया तहलका
- फराह खान से छिपकर कुक दिलीप ने खरीदी करोड़ों की BMW, चलाने के लिए रखा ड्राइवर, देखें कोरियोग्राफर का रिएक्शन
जैसे ही पोस्ट सामने आया वैसे ही कमेंट सेक्शन में बधाई संदेशों की बाढ़ आ गई. कई फिल्मी सितारों और फैंस ने कपल को शुभकामनाएं दीं. आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर ने प्यार भरे रिएक्शन दिए. वहीं अहाना कुमरा ने कपल को बधाई देते हुए छोटी पार्वती का स्वागत किया.
राजकुमार राव और पत्रलेखा दोनों ने कई इंटरव्यू में पहले ही कहा था कि पेरेंटहुड उनकी जिंदगी का सबसे खूबसूरत अनुभव है. बेटी के आने के बाद से दोनों अपने काम के साथ साथ परिवार को भी पूरा वक्त देने की कोशिश कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी दोनों अब ज्यादा पारिवारिक पल शेयर करते नजर आ रहे हैं.
दिलचस्प बात यह है कि 15 नवंबर की तारीख राजकुमार और पत्रलेखा की जिंदगी में बेहद खास है. दोनों की शादी भी 15 नवंबर 2021 को हुई थी. ठीक तीन साल बाद इसी तारीख को उनके जीवन में बेटी ने जन्म लिया. फैंस इसे एक खूबसूरत संयोग मान रहे हैं.
राजकुमार राव और पत्रलेखा की लव स्टोरी इंडस्ट्री की सबसे सादगी भरी कहानियों में से एक मानी जाती है. लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी की थी. उनकी शादी बेहद निजी और पारंपरिक अंदाज में हुई थी जिसे फैंस ने खूब पसंद किया.
जहां एक तरफ दोनों अपनी पर्सनल लाइफ में खुश हैं वहीं प्रोफेशनल फ्रंट पर भी राजकुमार और पत्रलेखा लगातार अच्छा काम कर रहे हैं. राजकुमार राव अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं और कई हिट फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं. पत्रलेखा भी फिल्मों और ओटीटी प्रोजेक्ट्स में अपनी अलग पहचान बना रही हैं.