मुंबई: रणवीर सिंह स्टारर फिल्म धुरंधर में अक्षय खन्ना ने रहमान डकैत के किरदार से दर्शकों का दिल जीत लिया. फिल्म के FA9LA गाने में उनकी शानदार स्क्रीन प्रेजेंस और एनर्जी से भरा डांस सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. इस परफॉर्मेंस के बाद अक्षय खन्ना एक बार फिर चर्चा के केंद्र में आ गए. फैंस अब धुरंधर पार्ट 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जिसमें उनके फ्लैशबैक सीक्वेंस में नजर आने की खबरें हैं.
धुरंधर का निर्देशन आदित्य धर ने किया था और फिल्म की सफलता के बाद कई फिल्ममेकर्स अक्षय खन्ना को अपने प्रोजेक्ट्स में कास्ट करना चाहते हैं. हालांकि, एक्टर ने अब तक किसी नए हिंदी प्रोजेक्ट की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. वह स्क्रिप्ट और किरदारों को लेकर बेहद चयनशील नजर आ रहे हैं.
हिंदी सिनेमा में पहचान बना चुके अक्षय खन्ना अब टॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. वह अपनी पहली तेलुगु फिल्म महाकाली की शूटिंग में व्यस्त हैं. यह फिल्म उनके करियर का एक अहम मोड़ मानी जा रही है क्योंकि वह पहली बार दक्षिण भारतीय सिनेमा में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.
महाकाली एक पौराणिक महाकाव्य फिल्म है जिसमें अक्षय खन्ना असुरगुरु शुक्राचार्य का किरदार निभा रहे हैं. यह भूमिका बेहद शक्तिशाली और रहस्यमयी बताई जा रही है. फिल्म का निर्देशन पूजा कोल्लूरू कर रही हैं. खास बात यह है कि यह प्रोजेक्ट प्रशांत वर्मा के सिनेमैटिक यूनिवर्स का हिस्सा है जिससे फिल्म को लेकर उत्साह और भी बढ़ गया है.
शुक्राचार्य के रूप में अक्षय खन्ना का फर्स्ट लुक पहले ही सोशल मीडिया पर सामने आ चुका है. लंबे सफेद बाल और दाढ़ी में उनका लुक काफी खतरनाक और प्रभावशाली नजर आया. एक शक्तिशाली गुरु के रूप में उनका यह अवतार फैंस को काफी पसंद आया है और फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ा दी है.
महाकाली में भूमि शेट्टी फीमेल लीड रोल निभा रही हैं. उनकी भूमिका भी कहानी में अहम बताई जा रही है. फिल्म का स्केल बड़ा है और विजुअल्स को खास तौर पर भव्य बनाया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक महाकाली 2026 के पहले हाफ में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है.
रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय खन्ना फिल्म बॉर्डर 2 में कैमियो करते नजर आ सकते हैं. धुरंधर की सफलता के बाद उन्हें कई बड़े ऑफर मिल रहे हैं लेकिन वह हर प्रोजेक्ट को सोच समझकर चुन रहे हैं. उन्होंने दृश्यम 3 का ऑफर भी ठुकरा दिया है जो 2 अक्टूबर 2026 को रिलीज होने वाली है. दृश्यम 2 में उनके इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर वाले किरदार को दर्शकों ने काफी सराहा था.