Nia Sharma New Car: धनतेरस पर निया शर्मा ने खरीदी 1.5 करोड़ की मर्सिडीज-बेंज, बताया कितनी पड़ी EMI!

Nia Sharma New Car: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस निया शर्मा ने धनतेरस के मौके पर 1.5 करोड़ की नई गाड़ी ली है. इस पोस्ट को एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. निया ने कैप्शन में मजाकिया अंदाज में लिखा कि उनके सारे पैसे खत्म हो गए हैं और अब EMI शुरू हो गई है.

Instagram
Babli Rautela

Nia Sharma New Car: टेलीविजन की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस निया शर्मा ने कल धनतेरस के मौके पर एक नई कार खरीदी है. अब वह मर्सिडीज-बेंज AMG CLE 53 की मालकिन हैं, जिसकी कीमत इस समय ₹1.50 करोड़ है. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पेज इंस्टाग्राम पर अपनी नई कार की तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर कीं हैं. निया ने कैप्शन में मजाकिया अंदाज में लिखा कि उनके सारे पैसे खत्म हो गए हैं और अब EMI (आसान मासिक किस्त) शुरू हो गई है.

उन्होंने पोस्ट के कैप्शन को कुछ इस तरह पढ़ा जा सकता है कि, 'AMG!!!!!!!!! ………………(सारे पैसे खत्म) EMI चालू इतने खूबसूरत डिलीवरी अनुभव और हमारे बचपन को याद दिलाने के लिए @autohangar का शुक्रिया.'

निया शर्मा की नई कार पर दोस्तों का रिएक्शन

जैसे ही निया शर्मा ने अपनी पोस्ट शेयर की उनके दोस्त यार तुरंत कमेंट सेक्शन में कूद पढ़े. जिसमें अंकिता लोखंडे, क्रिस्टल डिसूज़ा और कई दूसरे टीवी सेलेब्स ने निया की पोस्ट पर कमेंट किए हैं. ईशा मालवीय ने कमेंट किया, 'वाह यार, कितना गर्व है!' शांतनु माहेश्वरी ने लिखा, 'बधाई हो!!!! तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं.'

डेलनाज ईरानी ने भी कमेंट किया, 'निया, तुम पर बहुत गर्व है.' 

निया शर्मा के बारे में

निया एक दशक से भी ज्यादा समय से टेलीविजन इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2010 में 'काली - एक अग्निपरीक्षा' शो से की थी, लेकिन उन्हें शो 'एक हजारों में मेरी बहना है" से वह हर घर में मशहूर हो गई.

इसके बाद, एक्ट्रेस ने 'जमाई राजा', 'इश्क में मरजावां', 'नागिन 4', 'सुहागन चुड़ैल' और कई टीवी शोज में देखा गया. निया आखिरी बार रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स सीज़न 2 में नजर आई थीं. उनकी जोड़ी सुदेश लहरी के साथ थी और उनकी मस्ती भरी नोकझोंक सभी को पसंद आई थी.

हर साल ऐसी खबरें आती हैं कि निया बिग बॉस में हिस्सा लेंगी. लेकिन ये खबरें झूठी साबित होती हैं, और यहां तक कि एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर भी साफ किया है कि वह रियलिटी शो में हिस्सा नहीं ले रही हैं.