नीना गुप्ता के मस्कुलर लुक ने मचाया हंगामा, AI तस्वीरों में बाइसेप्स देख हंसी नहीं रोक पाए फैंस

नीना गुप्ता ने AI से बनी मस्कुलर बॉडी वाली तस्वीरें शेयर कर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. उनके इस नए अवतार ने फैंस को चौंका भी दिया और खूब हंसाया भी.

Instagram
Babli Rautela

मुंबई: वेटरन एक्ट्रेस नीना गुप्ता हमेशा अपने बेबाक अंदाज और अलग सोच के लिए जानी जाती हैं. इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. शनिवार को नीना गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं जिनमें वह बेहद मस्कुलर लुक में नजर आ रही थीं. उनकी उभरी हुई बाइसेप्स और मजबूत बॉडी देखकर फैंस हैरान रह गए.

हालांकि बाद में साफ हो गया कि यह तस्वीरें AI से बनाई गई हैं और यह एक टेक्नोलॉजी प्रमोशन का हिस्सा थीं. इसके बावजूद नीना का यह अंदाज लोगों को इतना पसंद आया कि पोस्ट तेजी से वायरल हो गई.

योगा मैट से साड़ी तक दिखा मसल मॉमी अवतार

पहली तस्वीर में नीना गुप्ता घर पर योगा मैट पर बैठी नजर आईं. उन्होंने स्लीवलेस टॉप पहना हुआ था और उनकी बांहों की मसल्स सबसे ज्यादा ध्यान खींच रही थीं. दूसरी और तीसरी तस्वीर में वह साड़ी में दिखीं लेकिन यहां भी उनकी भारी बाइसेप्स ने सभी को चौंका दिया. यह कॉम्बिनेशन इतना अनोखा था कि फैंस ने इसे देखते ही मजेदार कमेंट्स की बाढ़ ला दी. उम्र को मात देता यह अंदाज लोगों को खूब भा रहा है.

नीना गुप्ता का 2026 के लिए नया अवतार

नीना गुप्ता ने पोस्ट के कैप्शन में मजाकिया अंदाज में लिखा कि यह उनका 2026 का नया अवतार है. उन्होंने AI टेक्नोलॉजी को धन्यवाद दिया और बताया कि कैसे कोई भी अपनी तस्वीर को नए स्टाइल में बदल सकता है. उनका यह हल्का फुल्का मजाक और आत्मविश्वास भरा अंदाज फैंस को खास तौर पर पसंद आया.

नीना की तस्वीरों पर फैंस के कमेंट्स बेहद दिलचस्प रहे. किसी ने मजाक में कहा कि कुछ ही समय में यह क्या हो गया. किसी ने उन्हें मशहूर रेसलर से तुलना कर दी. कई लोगों ने लिखा कि सिर्फ नीना गुप्ता ही इस तरह का बोल्ड और फनी प्रयोग कर सकती हैं.

उम्र को लेकर तोड़ी सोच

नीना गुप्ता का यह पोस्ट सिर्फ मजाक तक सीमित नहीं रहा. कई लोगों ने इसे इस बात का उदाहरण बताया कि उम्र सिर्फ एक संख्या है. साठ के पार होने के बावजूद नीना जिस तरह से नए ट्रेंड्स अपनाती हैं वह उन्हें बाकी कलाकारों से अलग बनाता है. उनका यह अंदाज युवाओं के साथ साथ हम उम्र लोगों को भी प्रेरित करता है कि जिंदगी को हल्के फुल्के अंदाज में जिया जाए.