menu-icon
India Daily
share--v1

'पैसों के लिए बोलना पड़ता है झूठ...', पत्रकार के किस सवाल पर नवाजुद्दीन ने खोल दिए इंडस्ट्री के सारे राज

Nawazuddin Siddiqui: हाल ही में हिंदी सिनेमा के दमदार स्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी एएनआई के पॉडकास्ट विद स्मिता प्रकाश के शो में नजर आए थे. इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि उनकी फिल्म चलती है या नहीं. इसके साथ उन्होंने फिल्म न चलने का भी कारण बताया है. एक्टर ने इसके अलावा कई और खुलासे भी किए हैं. आइए जानते हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने क्या कहा है.

auth-image
India Daily Live
Nawazuddin Siddiqui
Courtesy: Pinterest

Nawazuddin Siddiqui: नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर हैं. हर कोई उनकी कामल की एक्टिंग का फैन है. उनकी गिनती हिंदी सिनेमा के दमदार एक्टर्स में होती है. एक समय था जब नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक-एक रोल के लिए तरसते थे लेकिन कड़ी मेहनत करने और बेहतरीन एक्टिंग के दम पर आज पॉपुलर स्टार्स में शामिल हैं. आज नवाजुद्दीन सक्सेसफुल हैं और काफी दौलतमंद भी हैं. 

हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी एएनआई के पॉडकास्ट विद स्मिता प्रकाश के शो में नजर आए थे. इस दौरान उन्होंने बताया था कि पैसों के लिए कैसे झूठ बोलना पड़ता है. इसके साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कई और खुलासा भी किए थे. 

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कही ये बात

नवाजुद्दीन सिद्दीकी से इंटरव्यूअर सवाल करती है, "क्या लोग आपके पास आते हैं और कहते हैं कि आपकी फिल्म बिकती नहीं है"?  इस पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी कहते हैं, " बिकती क्यों नहीं है जब दुनिया देखना चाहती है हमारी फिल्में, उन लोगों ने तय कर रखा है नहीं बिकती है फिल्में. हमारी फिल्में आप 5000 सिनेमाघरों में लगाकर तो दिखाएं. हमरी फिल्में 200-300 तक खत्म हो जाती है और उसके शो सुबह होते हैं और रात होते हैं तो हम तो फाइट जिंदगी भर इसी के लिए करते रह जाएंगे". 

एक्टर की मां को पसंद आया ये सीन 

इंटरव्यूअर ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी से पूछा था, "जैसे की आपको पता है फिल्म आपको पसंद नहीं है लेकिन आपको उसकी मार्केटिंग करनी पड़ेगी आपको बोलना पड़ेगा क्या बढ़िया फिल्म है". इस पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी मजाक करते हुए बोलते हैं, "हां, बोलना पड़ता है जैसे सामने बेचते हैं कि क्या बढ़िया फ्लावर है और कॉफी है ऐसे करना पड़ता है." इस दौरान नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने खुलासा करते हुए कहा," मेरी kick फिल्म में से मेरी मां को वो सीन पसंद आया था जिसमें मैं बहुत नोटों पर बैठा हुआ होता हूं".

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!