menu-icon
India Daily

'कोई भी मुझे हिला नहीं सकता' तलाक के 4 महीनों बाद नताशा ने किस पर साधा निशाना, हार्दिक पांड्या को लेकर कही ये बात

Natasa Stankovic: एक्ट्रेस और मॉडल नताशा स्टेनकोविक ने क्रिकेटर पति हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद की अपनी जिंदगी और बेटे अगस्त्य के साथ भारत में रहकर उसकी परवरिश के बारे में खुलकर बात की. हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में नताशा ने अपनी निजी जिंदगी, काम और भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Natasa Stankovic
Courtesy: Instagram

Natasa Stankovic: एक्ट्रेस और मॉडल नताशा स्टेनकोविक ने हाल ही में अपने क्रिकेटर पति हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद की जिंदगी, अपने बेटे अगस्त्य की परवरिश और सर्बिया न जाने के फैसले पर खुलकर बातचीत की. नताशा और हार्दिक ने जुलाई 2023 में अपने अलग होने की घोषणा से अपने फैंस को सदमा दिया था. अब तलाक के महीनों बाद नताशा का यह पहला इंटरव्यू सामने आया है जिसमें उन्होंने तलाक के बाद की चुनौतियों और भविष्य की योजनाओं पर खुलकर बात की है.

तलाक के बाद अपने क्या चाहती हैं नताशा

मीडिया से बातचीत में नताशा ने बताया कि वे अपनी निजी जिंदगी को सुर्खियों से दूर रखना चाहती हैं. उन्होंने कहा, 'मैं एक साधारण जीवन जीना चाहती हूं और लोगों की बातों से प्रभावित नहीं होती हूं. मुझे पता है कि मैंने कितनी मेहनत की है और कहां से आई हूं. कोई भी चीज मुझे हिला नहीं सकती.'

नताशा ने साफ किया कि वे भारत छोड़कर सर्बिया जाने की चर्चा को खारिज करती हैं. उनका कहना है कि अगस्त्य भारत में ही रहेगा और यहीं पर अपनी पढ़ाई करेगा. नताशा ने कहा, 'लोग कहते हैं कि मैं सर्बिया जा रही हूं, पर मैं यहां से क्यों जाऊंगी? मेरा बच्चा यहां पढ़ाई कर रहा है. उसका परिवार यहां है. हार्दिक और मैं दोनों मिलकर उसे सह-पालन कर रहे हैं,'. नताशा ने यह भी कहा कि अगस्त्य के कारण वे दोनों हमेशा एक परिवार के रूप में जुड़े रहेंगे.

करियर में वापसी के लिए तैयार है नताशा

नताशा ने बताया कि पांच साल तक काम न करने के बाद वे अब फिर से अपने करियर को शुरू करना चाहती हैं. अक्टूबर 2024 में, उन्होंने अपने नए म्यूजिक वीडियो 'तेरे करके' के साथ वापसी की. यह उनके लिए खास है क्योंकि हार्दिक से अलग होने के बाद यह उनका पहला प्रोजेक्ट है.

तलाक की घोषणा करते हुए नताशा और हार्दिक ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, 'चार साल साथ बिताने के बाद, हमने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है. हमने एक-दूसरे के साथ जो पल बिताए हैं, वे अनमोल हैं. अगस्त्य हमारे जीवन का केंद्र रहेगा, और हम मिलकर उसे हर खुशी देने की कोशिश करेंगे. हम आप सभी से अनुरोध करते हैं कि इस कठिन समय में हमारी निजता का सम्मान करें.'