menu-icon
India Daily

Nargis Fakhri Husband: प्राइवेट जेट और लग्जरी कारों में ही करते हैं सफर...जानें कौन हैं नरगिस फाखरी के कश्मीरी पति टोनी बेग?

रिपोर्ट्स के मुताबिक नरगिस फाखरी ने बॉयफ्रेंड टोनी बेग से लॉस एंजेलिस में शादी कर ली है. यह केवल दोस्तों और परिवार के बीच ही शादी की गई है. यहां वह सब कुछ है जो आपको नरगिस फाखरी के पति के बारे में जानने की जरूरत है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Nargis Fakhri Husband
Courtesy: social media

Nargis Fakhri Husband: रॉकस्टार एक्ट्रेस नरगिस फाखरी अब शादीशुदा हैं. कथित तौर पर उन्होंने अपने लंबे समय के प्रेमी टोनी बेग के साथ शादी कर ली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी लॉस एंजेलिस में हुई और इसमें कुछ ही लोगों को बुलाया गया था. यह एक अंतरंग शादी थी जो कैलिफोर्निया के एक महंगे होटल में हुई थी. शादी की एक अंदर की तस्वीर जिसमें नरगिस और टोनी के नाम के पहले अक्षर वाला बड़ा केक दिख रहा है, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. तो टोनी बेग कौन है? यहां आपको उसके बारे में जानने की जरूरत है.

प्राइवेट जेट और लग्जरी कारों में ही करते हैं सफर

रिपोर्ट्स के मुताबिक टोनी बेग यूएस बेस्ड बिजनेसमैन हैं. रिपोर्ट के अनुसार टोनी बेग डियोज़ ग्रुप के चेयरमैन है. कथित तौर पर वह एलानिक, 8हेल्थ और ओएसिस अपैरल जैसी कई कंपनियों की देखरेख करते हैं. उन्होंने 2006 में अपना व्यवसाय शुरू किया और एक सक्सेस बिजनेसमैन बन गए. शिक्षा के संदर्भ में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में विक्टोरिया यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में अध्ययन किया. उनके पास एमबीए की डिग्री है और वह टेलीविजन निर्माता जॉनी बेग के भाई हैं. टोनी बेग अमेरिका में जन्मे कश्मीरी हैं. उनके पिता शकील अहमद बेग जम्मू-कश्मीर के उप महानिरीक्षक के रूप में कार्यरत थे. कथित तौर पर नरगिस फाखरी और टोनी बेग ने शादी से पहले लगभग तीन साल तक डेट किया है. 

रिपोर्ट्स में कहा गया था कि नरगिस फाखरी और टोनी बेग शादी के बाद हनीमून के लिए स्विट्जरलैंड गए हुए हैं. सोशल मीडिया पर नरगिस ने स्विट्जरलैंड की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कींय एक तस्वीर में वह टोनी बेग के साथ पोज दे रही हैं. यह टोनी और नरगिस की पहली तस्वीर है जिसने शादी की खबरों के बाद दिलचस्पी जगाई है.

कौन हैं नरगिस फाखरी के कश्मीरी पति टोनी बेग? 

रिपोर्ट के अनुसार 'हाउसफुल 5' की एक्ट्रेस अपनी शादी को प्राइवेट ही रखना चाहती थीं. पोर्टल ने एक सूत्र के हवाले से कहा, "नरगिस और टोनी दोनों ने यह सुनिश्चित किया कि कोई भी शादी में दोनों की तस्वीरें न खींचे. यह एक बेहद निजी समारोह था जिसमें केवल परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही मौजूद थे. अभिनेत्री ने अभी तक शादी की खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.