
कंटेस्टेंट का जवाब सुन अमिताभ बच्चन के भी उड़े तोते, आपने भी नहीं सुनी होगी ये डिश
Babli Rautela
2025/02/22 11:29:36 IST

KBC 16
KBC 16 का नया एपिसोड दर्शकों को रोमांचित कर रहा है, जहां कंटेस्टेंट्स के दिलचस्प जवाब और अमिताभ बच्चन की उत्सुकता माहौल को खास बना रही है.
Credit: Social Media
6.40 लाख रुपये का सवाल
शो में सवालों का सिलसिला जारी है जहां अमिताभ बच्चन ने एक कंटेस्टेंट से 6.40 लाख रुपये के लिए चौंकाने वाला सवाल किया
Credit: Social Media
ग्रैंड चेसमास्टर
ग्रैंड चेसमास्टर मित्रभा गुहा ने 'सुपर संदूक' पड़ाव पार किया और 9 सवालों के सही जवाब देकर 90 हजार रुपये जीते.
Credit: Instagram
मित्रभा गुहा
मित्रभा गुहा ने साल 2004 में शतरंज खेलना शुरू किया था, और अब 72वें ग्रैंड चेसमास्टर के रूप में पहचाने जाते हैं.
Credit: Social Media
सिमिलिपाल काई चटनी
6.40 लाख रुपये के लिए अमिताभ ने सवाल पूछा की-ओडिशा में बनी सिमिलिपाल काई चटनी, जिसे GI टैग प्राप्त है, इनमें से किससे बनाई जाती है?
Credit: Social Media
लाल चींटी से बनने वाली चटनी
जवाब था लाल चींटी से बनने वाली चटनी ओडिशा की पारंपरिक डिश है, जिसे अब GI टैग मिलने के बाद और भी प्रसिद्धि मिल रही है.
Credit: Social Media
अमिताभ बच्चन को बड़ा झटका
जवाब सुन अमिताभ बच्चन को बड़ा झटका, जब उन्हें पता चला कि लाल चींटी से भी चटनी बनाई जाती है.
Credit: Social Media
लाल बुनकर चीटियां
ओडिशा की मशहूर सिमिलिपाल काई चटनी, जिसे GI टैग प्राप्त है, लाल बुनकर चीटियों से बनाई जाती है.
Credit: Social Media
चौंक गए बिग बी
अमिताभ बच्चन ने जब लाल चींटी की चटनी के बारे में सुना, तो वह चौंक गए और बोले- "यह तो बहुत अजीब लग रहा है!"
Credit: Social Media