टीवी की टीआरपी रिपोर्ट में 'नागिन 7' का धमाकेदार डेब्यू, 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' नंबर-1 पर!
2025 की अंतिम टीआरपी रिपोर्ट आ गई है. पिछले सप्ताह क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 ने 2.2 की टीआरपी के साथ टॉप स्थान हासिल किया. नागिन 7 की टीआरपी में भी बढ़त हुई और यह दूसरे स्थान पर पहुंच गई.
मुंबई: 2025 का आखिरी हफ्ता टीवी सीरियल्स के लिए काफी रोमांचक रहा. वीक 52 की TRP रिपोर्ट आ गई है, जिसमें कई सरप्राइज देखने को मिले. पुराने पॉपुलर शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' ने एक बार फिर टॉप पोजिशन हासिल की है. इस शो ने 2.2 TRP रेटिंग के साथ नंबर-1 स्पॉट पर कब्जा जमाया. स्मृति ईरानी की वापसी वाले इस सीक्वल को दर्शकों ने खूब पसंद किया और यह साल के अंत में भी मजबूत रहा.
टीवी की टीआरपी रिपोर्ट में 'नागिन 7' का धमाकेदार डेब्यू
दूसरे नंबर पर नया धमाका हुआ है. प्रियंका चाहर चौधरी स्टारर 'नागिन 7' ने अपने डेब्यू में ही कमाल कर दिया. यह शो 27 दिसंबर 2025 को शुरू हुआ और पहले हफ्ते में ही 2.1 TRP के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया. नागिन सीरीज के फैंस को इसका इंतजार था और अब यह सुपरहिट साबित हो रहा है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि 2026 में इसकी कहानी और आगे बढ़ने पर यह और ऊपर जाएगा.
दर्शक नए और पुराने दोनों तरह के शोज पसंद कर रहे
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' भी इस हफ्ते टॉप में वापसी की कोशिश कर रहा था, लेकिन थोड़ा पीछे रह गया. 2025 का यह आखिरी TRP चार्ट बताता है कि दर्शक नए और पुराने दोनों तरह के शोज पसंद कर रहे हैं. नागिन जैसे सुपरनैचुरल ड्रामा की वापसी ने सबको एक्साइटेड कर दिया है, जबकि फैमिली ड्रामा जैसे क्योंकि... और अनुपमा अभी भी मजबूत हैं. नए साल में कौन सा शो टॉप पर रहेगा, यह देखना मजेदार होगा.