Ilaiyaraaja Bomb Threat: चेन्नई में बम की दहशत! विजय और त्रिशा के बाद अब म्यूजिक लीजेंड इलैयाराजा को मिली धमकी, पुलिस में हड़कंप
Ilaiyaraaja Bomb Threat: चेन्नई में मशहूर हस्तियों और राजनेताओं को लगातार फर्जी बम धमकियां मिल रही हैं. संगीतकार इलैयाराजा के स्टूडियो को भी निशाना बनाए जाने के बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया. इससे पहले त्रिशा कृष्णन और अभिनेता विजय को भी ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और साइबर जांच जारी है.
Ilaiyaraaja Bomb Threat: चेन्नई, तमिलनाडु में इन दिनों डर और सनसनी का माहौल है. एक के बाद एक मशहूर हस्तियों को ईमेल के जरिए बम की धमकियां मिल रही हैं. इन धमकियों की ताजा कड़ी में अब महान संगीतकार इलैयाराजा का नाम भी जुड़ गया है. द हिंदू की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, मंगलवार को इलैयाराजा के टी नगर स्थित स्टूडियो को निशाना बनाते हुए एक धमकी भरा ईमेल भेजा गया.
रिपोर्ट के अनुसार, ईमेल में दावा किया गया था कि इलैयाराजा के स्टूडियो में एक विस्फोटक पदार्थ रखा गया है. सूचना मिलते ही चेन्नई पुलिस और बम निरोधक दस्ते (BDDS) की टीम मौके पर पहुंची और पूरे स्टूडियो परिसर की तलाशी ली. हालांकि राहत की बात यह रही कि जांच में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई. पुलिस ने बताया कि धमकी भरा ईमेल एक हॉटमेल अकाउंट से भेजा गया था, और इसकी प्रकृति पहले भेजे गए दूसरे फर्जी बम धमकी मेल्स से मिलती-जुलती है. फिलहाल साइबर अपराध शाखा और शहर की विशेष पुलिस इकाइयां इस पूरे मामले की तहकीकात कर रही हैं.
त्रिशा और विजय को भी मिल चुकी हैं ऐसी धमकियां
इलैयाराजा से पहले भी कई नामी हस्तियां इन धमकियों का निशाना बन चुकी हैं. 2 अक्टूबर को तमिल एक्ट्रेस त्रिशा कृष्णन और कुछ दूसरे वीआईपी लोगों को बम धमकी से जुड़ा ईमेल मिला था. इसमें दावा किया गया था कि उनके कार्यालयों और आवासों पर बम लगाए गए हैं. लेकिन जब बम निरोधक दस्ते ने तेयानमपेट और मंडावली स्थित स्थानों की तलाशी ली, तो वहां कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.
इसके अलावा, 9 अक्टूबर को पुलिस ने शबिक नामक 37 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसने टीवीके प्रमुख और एक्टर विजय के नीलांकरै स्थित आवास पर बम की सूचना देने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में झूठी कॉल की थी. बीडीडीएस टीम ने सुबह 3 बजे से 7:25 बजे तक तलाशी ली, लेकिन यह कॉल भी फर्जी निकली.
राजनीतिक हस्तियां भी बनीं निशाना
धमकियों का दायरा केवल फिल्मी हस्तियों तक सीमित नहीं है. पिछले कुछ हफ्तों में, मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन, राज्यपाल आर.एन. रवि, विपक्ष के नेता एडप्पादी के. पलानीस्वामी, और नाम तमिलर काची पार्टी के समन्वयक सीमन को भी ऐसे ईमेल भेजे गए हैं. यहां तक कि गिंडी स्थित राजभवन और टी नगर में भाजपा कार्यालय को भी इस श्रृंखला की धमकियों में शामिल किया गया है.
चेन्नई पुलिस ने पुष्टि की है कि ये सभी ईमेल संभवतः एक ही व्यक्ति या गैंग भेज रही है. पुलिस साइबर फॉरेंसिक तकनीक की मदद से ईमेल भेजने वाले की लोकेशन और डिवाइस का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
और पढ़ें
- Bihar Election: उपेंद्र कुशवाहा के बगवाती तेवर ने बढ़ाई NDA की टेंशन, गठबंधन में पड़ी दरार तो इन 20 सीटों का बदल जाएगा पूरा समीकरण!
- तालिबान-PAK में नहीं थम रही जंग, कुर्रम में आधी रात चेक पोस्ट पर हमला, TTP के दो गुट मिलकर पाकिस्तान पर बरसा रहे कहर!
- Salman Khan Ramp Show: सालों बाद ब्लैक आउटफिट में रैंप पर लौटे सलमान खान, वीडियो में देखें कैसे फ्लोरल शेरवानी में मचाया भौकाल