Munawar Faruqui: फैंस के बीच बुरी तरह से फंसे मुनव्वर फारुकी, वीडियो वायरल

Munawar Faruqui: मुनव्वर फारुकी अभी हाल ही में मुंब्रा पहुंचे थे. जहां उनके फैंस उनको देखने के लिए मौजूद थे लेकिन उस दौरान भीड़ इतनी इकट्ठा हो गई कि वहां से उनका निकलना मुश्किल हो गया.

India Daily Live

नई दिल्ली: बिग बॉस 17 के विजेता और स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी जब से शो से बाहर आए है उनके फैंस उनसे मिलने का एक भी मौका छोड़ना नहीं चाहते हैं. जब भी उनका कोई कॉनसर्ट या फिर कोई प्रोग्राम होता है तो लाखों की संख्या में लोग इकट्ठा हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ माहौल मुंब्रा में देखने को मिला जहां कॉमेडियन पहुंचे थे और उस वक्त वह वहां फंस गए.

दरअसल, मुनव्वर फारुकी अभी हाल ही में मुंब्रा पहुंचे थे. जहां उनके फैंस उनको देखने के लिए मौजूद थे लेकिन उस दौरान भीड़ इतनी इकट्ठा हो गई कि वहां से उनका निकलना मुश्किल हो गया. किसी तरह से सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें वहां से निकाला और उनको स्टेज तक पहुंचाया. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

भीड़ में फंसे मुनव्वर फारुकी

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि मुनव्वर फारुकी अपने फैन मीट के लिए अपनी कार से आते है. जैसे ही कॉमेडियन कार से उतरते हैं. उन्हें बाहर देख फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो जाते हैं और उन्हें घेर लेते हैं. इस वक्त मुनव्वर फारुकी को वहां मौजूद पुलिस अधिकारी निकालने की कोशिश करते हैं. इस दौरान मुनव्वर को चलने में भी काफी दिक्कत होती है.

अब इस वीडियो को देख यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा बेरोजगारी, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा ये तो सच में स्टार बन गया है. वहीं तीसरे यूजर ने लिखा आज पता चला कि हमारे भारत में कितने बेरोजगार हैं. 

आपको बता दें कि मुनव्वर फारुकी बिग बॉस 17 में आए थे जहां इनको फैंस ने काफी पसंद किया था. मुनव्वर फारुकी की लोकप्रियता का आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि वह बिग बॉस 17 के विनर बने. इसके अलावा मुनव्वर कंगना के लॉकअप सीजन वन के भी विनर रह चुके हैं.