Christmas 2025

बांग्लादेश में हिंदू व्यक्ति की बेरहमी से हत्या पर फूटा सेलेब्स का गुस्सा, लगाई न्याय की गुहार

बांग्लादेश में एक हिंदू व्यक्ति की बेरहमी से लिंचिंग पर स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने कड़ा गुस्सा जताया है. उन्होंने इस घटना को अमानवीय बताते हुए दोषियों को फांसी देने की मांग की है.

Social Media
Babli Rautela

बांग्लादेश में एक हिंदू व्यक्ति के साथ हुई बेरहमी ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ने लोगों के बीच आक्रोश और दुख दोनों पैदा कर दिए हैं. इस घटना को लेकर भारत समेत कई देशों में कड़ी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. हिंसा की यह तस्वीरें इंसानियत पर सवाल खड़े कर रही हैं.

 स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. रविवार 21 दिसंबर को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. मुनव्वर ने लिखा कि बांग्लादेश से आ रहे भयानक फुटेज उन्हें बीमार कर देते हैं और इंसान होने पर सवाल उठाने को मजबूर करते हैं.

बांग्लादेश में हिंदू की हत्या पर मुनव्वर

मुनव्वर फारुकी ने अपने पोस्ट में कहा कि धर्म के नाम पर की गई यह हिंसा अमानवीय है. उन्होंने लिखा कि ऐसे लोग इंसान नहीं बल्कि राक्षस हैं और दुनिया चुपचाप यह सब देख रही है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि दोषियों को फांसी दी जानी चाहिए ताकि इंसानियत पर भरोसा कायम रह सके.

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लगातार न्याय की मांग की जा रही है. लोग दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील कर रहे हैं. मानवाधिकार संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए.