menu-icon
India Daily

Mukul Dev Passed Away: मुकुल देव का 54 साल की उम्र में निधन, लंबे समय से इस बीमारी से जूझ रहे थे मशहूर एक्टर

मुकुल देव का 54 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. यह दुखद खबर 23 मई 2025 की रात सामने आई, जब मुकुल ने अंतिम सांस ली. एक्टर 'सन ऑफ सरदार', 'जय हो', और 'आर...राजकुमार' जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय के लिए जाने जाते थे.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Mukul Dev Passed Away
Courtesy: social media

Mukul Dev Passed Away: बॉलीवुड अभिनेता मुकुल देव का 54 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. यह दुखद खबर 23 मई 2025 की रात सामने आई, जब मुकुल ने अंतिम सांस ली. एक्टर 'सन ऑफ सरदार', 'जय हो', और 'आर...राजकुमार' जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय के लिए जाने जाते थे. उनके निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री और प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई है.

मुकुल देव का 54 साल की उम्र में निधन

मुकुल देव का जन्म 17 सितंबर 1970 को नई दिल्ली में हुआ था. उन्होंने 1996 में टीवी सीरियल 'मुमकिन' से अपने करियर की शुरुआत की और उसी साल फिल्म 'दस्तक' में सुष्मिता सेन के साथ डेब्यू किया. उनकी दमदार एक्टिंग ने उन्हें हिंदी, पंजाबी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, बंगाली और मलयालम फिल्मों में पहचान दिलाई. 'यमला पगला दीवाना' और 'एंथ द एंड' जैसी फिल्मों में उनके किरदारों को खूब सराहा गया. इसके अलावा उन्होंने दूरदर्शन के शो 'एक से बढ़कर एक' और 'फियर फैक्टर इंडिया' के पहले सीजन को होस्ट कर दर्शकों का दिल जीता.

पिछले कुछ समय से बीमार थे मुकुल

मुकुल के दोस्तों ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल ने इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीर शेयर कर लिखा- "मैं सुबह इस खबर से जागी और तब से उनका नंबर डायल कर रही हूं, उम्मीद थी कि वे फोन उठाएंगे." अभिनेता विंदु दारा सिंह, जिन्होंने 'सन ऑफ सरदार' में उनके साथ काम किया, ने बताया कि मुकुल पिछले कुछ समय से बीमार थे और अस्पताल में भर्ती थे.

इंडस्ट्री में पसरा मातम

मुकुल के भाई अभिनेता राहुल देव और उनके परिवार के लिए बॉलीवुड से दुख भरे पोस्ट आ रहे हैं. अभिनेता मनोज बाजपेयी ने सोशल मीडिया पर लिखा- "मुकुल एक भाई की तरह थे, उनकी गर्मजोशी और जुनून बेजोड़ था. बहुत जल्दी चले गए." उनके निधन का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि एक्टर कई दिनों से बीमारी चल रहे थे और आईसीयू में भर्ती थे. मुकुल की आखिरी फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' उनकी यादों को ताजा रखेगी. उनके प्रशंसक और इंडस्ट्री उन्हें हमेशा उनकी खनकती आवाज और प्रभावशाली अभिनय के लिए याद रखेंगे.