MTV India: 'हम कहीं नहीं जा रहे...', एमटीवी इंडिया नहीं हो रहा बंद, चैनल ने फेक न्यूज पर शेयर किया वीडियो

MTV India Not Shutting Down: हाल ही में सोशल मीडिया पर खबरें उड़ीं कि 'एमटीवी इंडिया' 31 दिसंबर 2025 को बंद हो रहा है. यह अफवाह यूरोप में एमटीवी चैनलों के बंद होने की खबरों के बाद फैली, जिससे फैंस परेशान हो गए. लेकिन एमटीवी इंडिया ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है.

social media
Antima Pal

MTV India Not Shutting Down: हाल ही में सोशल मीडिया पर खबरें उड़ीं कि 'एमटीवी इंडिया' 31 दिसंबर 2025 को बंद हो रहा है. यह अफवाह यूरोप में एमटीवी चैनलों के बंद होने की खबरों के बाद फैली, जिससे फैंस परेशान हो गए. लेकिन एमटीवी इंडिया ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है. चैनल ने साफ किया कि वे अपने ऑपरेशंस को पहले की तरह जारी रखेंगे और फैंस को म्यूजिक, पॉप कल्चर और यूथ सेंट्रिक रियलिटी शोज का मजा मिलता रहेगा. फैंस ने राहत की सांस ली और सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर की.

शनिवार को एमटीवी इंडिया ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें इन अफवाहों का जवाब दिया गया. वीडियो में चैनल ने अनवेरिफाइड सोर्सेज और 'फेक न्यूज फॉरवर्डिंग कम्युनिटी' पर तंज कसा. कैप्शन में लिखा, 'हम कहीं नहीं जा रहे; और सच कहें तो हमारे बिना तुम्हारा फीड बोरिंग हो जाएगा. एमटीवी इंडिया यहीं है, मेन कैरेक्टर एनर्जी के साथ. अपने सोर्स चेक करो, फैंस फॉल्स अलार्म को खत्म करो.' इस वीडियो में एमटीवी की सिग्नेचर वाइब साफ दिखी, जिसमें मजेदार अंदाज में फैंस को भरोसा दिलाया गया कि उनका फेवरेट चैनल कहीं नहीं जा रहा.

एमटीवी इंडिया लंबे समय से यूथ का फेवरेट रहा है. 1996 में लॉन्च हुआ यह चैनल म्यूजिक, रियलिटी शोज और ट्रेंडी कंटेंट का पर्याय बन चुका है. 'रोडीज', 'स्प्लिट्सविला' और 'हसल' जैसे शोज ने नई जेनरेशन को दीवाना बनाया. वीजे जैसे निखिल चिनप्पा, रनवीजय सिंह और अनुषा दांडेकर ने चैनल को एक अलग पहचान दी. हाल ही में 'हसल 4.0' और 'रोडीज डबल क्रॉस' ने दर्शकों का ध्यान खींचा. एमटीवी ने हमेशा नए टैलेंट को मौका दिया, जैसे रैपर्स और सिंगर्स को 'हसल' के जरिए प्लेटफॉर्म मिला. इस अफवाह ने फैंस को चौंका दिया था, क्योंकि एमटीवी इंडिया उनकी जिंदगी का हिस्सा है.

चैनल ने फेक न्यूज पर शेयर किया वीडियो

खासकर 90s और 2000s के दर्शकों के लिए यह नॉस्टैल्जिया का खजाना है. लेकिन चैनल के इस बयान ने सारी चिंताएं खत्म कर दीं. फैंस ने कमेंट्स में लिखा, 'एमटीवी के बिना जिंदगी अधूरी है' और 'शुक्रिया, एमटीवी, तुम रॉक करते हो!' चैनल की यह क्लैरिटी दिखाती है कि वे अपने ऑडियंस से कितना कनेक्टेड हैं.