सनी देओल की वो फिल्में, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर मचा दिया था तहलका


Babli Rautela
2025/10/19 12:59:01 IST

बेताब (1983)

    सनी देओल का बॉलीवुड डेब्यू, जिसमें उन्होंने स्वाभिमानी प्रेमी की भूमिका निभाई.

Credit: Pinterest

अर्जुन (1985)

    इस एक्शन ड्रामा में सनी ने बेरोजगार युवा अर्जुन मालवणकर का किरदार निभाया, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता है.

Credit: Pinterest

डकैत (1987)

    इस कम चर्चित क्लासिक में सनी ने अर्जुन यादव के रूप में सामंतवाद के खिलाफ विद्रोह किया. उनके भावनात्मक और एक्शन दृश्यों ने फिल्म को गहराई दी.

Credit: Pinterest

घायल (1990)

    राजकुमार संतोषी की इस ब्लॉकबस्टर में सनी ने अजय मेहरा का किरदार निभाया, जो अन्याय के खिलाफ सजग योद्धा बनता है.

Credit: Pinterest

दामिनी (1993)

    इस कोर्टरूम ड्रामा में सनी ने शराबी वकील गोविंद की भूमिका निभाई, जिसका 'तारीख पे तारीख' संवाद आज भी मशहूर है. उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का राष्ट्रीय और फिल्मफेयर पुरस्कार मिला.

Credit: Pinterest

घातक (1996)

    सनी के काशी नाथ के किरदार ने इस एक्शन फिल्म में दमदार उपस्थिति दर्ज की. मीनाक्षी शेषाद्रि और अमरीश पुरी के साथ यह फिल्म साल की दूसरी सबसे बड़ी हिट थी.

Credit: Pinterest

बॉर्डर (1997)

    जेपी दत्ता की इस युद्ध फिल्म में सनी ने मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी की भूमिका में देशभक्ति का रंग भरा. यह ब्लॉकबस्टर चार फिल्मफेयर और तीन राष्ट्रीय पुरस्कार जीती.

Credit: Pinterest

गदर: एक प्रेम कथा (2001)

    तारा सिंह के रूप में सनी ने प्रेम और वीरता का अनूठा मिश्रण पेश किया. यह विभाजनकालीन प्रेम कहानी सुपरहिट रही और उनके करियर की सबसे प्रतिष्ठित फिल्म बनी.

Credit: Pinterest

सनी देओल का जन्मदिन

    सनी देओल का यह जन्मदिन खास उनके फैंस के लिए उनकी इन यादगार फिल्मों को फिर से जीने का मौका है, जो उनकी पंजाबी वीरता और अभिनय की गहराई को दर्शाती हैं.

Credit: Pinterest
More Stories