menu-icon
India Daily

Parineeti Chopra Delivery: अस्पताल में भर्ती हुईं परिणीति चोपड़ा, किसी भी वक्त बन सकती है मां, पति राघव चड्ढा भी मौजूद

Parineeti Chopra Delivery: दिवाली 2025 की रौनक के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के घर खुशियों की बहार आने वाली है. परिणीति ने अपने पति, पॉलिटिशियन राघव चड्ढा के साथ पहले बच्चे का स्वागत करने की तैयारी पूरी कर ली है. खबरों के मुताबिक परिणीति दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती हो चुकी हैं और डिलीवरी किसी भी वक्त हो सकती है. राघव भी उनकी पूरी देखभाल के लिए अस्पताल पहुंच चुके हैं.

antima
Edited By: Antima Pal
Parineeti Chopra Delivery: अस्पताल में भर्ती हुईं परिणीति चोपड़ा, किसी भी वक्त बन सकती है मां, पति राघव चड्ढा भी मौजूद
Courtesy: social media

Parineeti Chopra Delivery: दिवाली 2025 की रौनक के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के घर खुशियों की बहार आने वाली है. परिणीति ने अपने पति, पॉलिटिशियन राघव चड्ढा के साथ पहले बच्चे का स्वागत करने की तैयारी पूरी कर ली है. खबरों के मुताबिक परिणीति दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती हो चुकी हैं और डिलीवरी किसी भी वक्त हो सकती है. राघव भी उनकी पूरी देखभाल के लिए अस्पताल पहुंच चुके हैं. यह खबर चोपड़ा और चड्ढा परिवार के लिए दोहरी खुशी लेकर आई है, क्योंकि इस दिवाली रोशनी के साथ नन्हा मेहमान भी घर सजाएगा.

रिपोर्ट के अनुसार परिणीति हाल ही में मुंबई से दिल्ली शिफ्ट हुई थीं, ताकि डिलीवरी के समय फैमिली का पूरा सपोर्ट मिल सके. राघव का घर दिल्ली में ही है, इसलिए यहां रहना उनके लिए सुविधाजनक था. एक सोर्स ने बताया, 'परिणीति का डिलीवरी डेट करीब आ गया है. वे दोनों बहुत एक्साइटेड हैं और बच्चे के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.' फैंस सोशल मीडिया पर बधाई का तांता बांध रहे हैं. कोई कह रहा है, 'मां लक्ष्मी आ रही हैं घर', तो कोई लिख रहा है, 'कुबेर का आगमन.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @parineetichopra

यह खुशखबरी परिणीति के करियर के लोअर फेज के बाद एक नई शुरुआत जैसी लग रही है. परिणीति और राघव की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. दोनों की मुलाकात लंदन में हुई, जहां एक म्यूचुअल फ्रेंड ने उन्हें इंट्रोड्यूस किया. बातें आगे बढ़ीं और इमोशनल कनेक्शन इतना गहरा हो गया कि दोनों ने शादी का फैसला कर लिया. 13 मई 2023 को दिल्ली में सादे समारोह में इनगेजमेंट हुई, जिसमें अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान जैसे नेता शामिल हुए. फिर 24 सितंबर 2023 को उदयपुर के लीला पैलेस में धूमधाम से शादी हुई. शादी की रस्में प्राइवेट रखी गईं, लेकिन फोटोज वायरल हो गईं.

'1+1=3' पोस्ट शेयर कर फैंस को सुनाई गुड न्यूज

प्रेग्नेंसी की खुशखबरी परिणीति ने 25 अगस्त 2025 को इंस्टाग्राम पर शेयर की. एक प्यारे पोस्ट में उन्होंने एक केक की फोटो पोस्ट की, जिसमें लिखा था '1+1=3' और नीचे दो छोटे-छोटे गोल्डन फुटप्रिंट्स. कैप्शन था, 'Our little universe… on its way. Blessed beyond measure.' वीडियो में दोनों पार्क में हाथ पकड़े घूमते दिखे. इस पोस्ट ने फैंस को भावुक कर दिया.