'अब सिंगल हूं...', जन्नत जुबैर से ब्रेकअप की अफवाहों पर मिस्टर फैजू ने तोड़ी चुप्पी, बताया कब करेंगे शादी
सोशल मीडिया स्टार फैसल शेख, जिन्हें मिस्टर फैसु के नाम से जाना जाता है, ने अपनी लव लाइफ को लेकर चल रही अफवाहों पर चुप्पी तोड़ दी है. जन्नत ज़ुबैर के साथ उनके ब्रेकअप की खबरों के बीच फैसल ने साफ किया कि वह फिलहाल सिंगल हैं. यूट्यूबर एल्विश यादव के साथ एक ताजा वीडियो में फैसल ने खुलकर अपनी निजी जिंदगी पर बात की.

Mr Faisu Jannat Zubair Breakup: सोशल मीडिया स्टार फैसल शेख, जिन्हें मिस्टर फैसु के नाम से जाना जाता है, ने अपनी लव लाइफ को लेकर चल रही अफवाहों पर चुप्पी तोड़ दी है. जन्नत ज़ुबैर के साथ उनके ब्रेकअप की खबरों के बीच फैसल ने साफ किया कि वह फिलहाल सिंगल हैं. यूट्यूबर एल्विश यादव के साथ एक ताजा वीडियो में फैसल ने खुलकर अपनी निजी जिंदगी पर बात की. उन्होंने कहा, 'मैं अभी किसी भी लड़की को डेट नहीं कर रहा हूं. यही उम्र है सब कुछ करने की.' शादी के सवाल पर उन्होंने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, '1-1.5 साल में शादी कर लूंगा.'
जन्नत जुबैर से ब्रेकअप की अफवाहों पर मिस्टर फैजू ने तोड़ी चुप्पी
फैसल और जन्नत की जोड़ी सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जाती है. दोनों ने कई रील्स और म्यूजिक वीडियोज में साथ काम किया है, जिसके बाद फैंस ने उनके रिश्ते की अटकलें लगानी शुरू कर दी थीं. हाल ही में जब दोनों को एक साथ कम देखा गया, तो ब्रेकअप की अफवाहें उड़ीं. फैसल के इस बयान ने इन खबरों को और हवा दे दी है, लेकिन उनके शादी वाले बयान ने फैंस को एक्साइटेड भी किया है.
एल्विश के साथ बातचीत में फैसल ने अपनी जिंदगी के प्लान शेयर किए. उन्होंने कहा कि वह अभी अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं और जल्द ही कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स की घोषणा करेंगे. फैसल के इंस्टाग्राम पर 32 मिलियन फॉलोअर्स हैं और वह अपनी फिटनेस और मजेदार कंटेंट के लिए मशहूर हैं. जन्नत जुबैर, जो टीवी और सोशल मीडिया की जानी-मानी हस्ती हैं, ने अभी इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है.
फैंस ने फैसल के बयान पर दिए मिले-जुले रिएक्शन
सोशल मीडिया पर फैंस ने फैसल के बयान पर मिले-जुले रिएक्शन दिए हैं. एक फैन ने लिखा, "फैसल और जन्नत की जोड़ी बेस्ट थी, लेकिन सिंगल फैसु भी रॉक करेगा!" दूसरे ने मजाक में कहा, "शादी की जल्दी है भाई को!" अब फैंस को इंतजार है कि फैसल का अगला कदम क्या होगा.