
राशा थडानी ने भाई रणबीर पर लुटाया प्यार, धांसू अंदाज में किया बर्थडे विश
Babli Rautela
2025/07/12 15:29:57 IST

रणबीर का जन्मदिन
राशा थडानी ने अपने भाई रणबीर के जन्मदिन को खास अंदाज में मनाया और सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कीं.
Credit: Instagram
काले लिबास में राशा की चमक
राशा तस्वीरों में स्टाइलिश ब्लैक ड्रेस में बेहद आकर्षक और आत्मविश्वास से भरी दिखीं.
Credit: Instagram
खुशी से झूमती राशा
तस्वीरों में राशा का चेहरा खुशी से दमकता नजर आया, जो उत्सव के माहौल को दर्शाता है.
Credit: Instagram
भाई-बहन की खास जोड़ी
राशा और रणबीर की तस्वीरें उनकी गहरी बॉन्डिंग को बयां करती हैं.
Credit: Instagram
प्यार भरा चुंबन
राशा ने भाई रणबीर को गाल पर प्यार भरा चुंबन देते हुए तस्वीरें खींचीं, जो फैंस को खूब पसंद आईं.
Credit: Instagram
जन्मदिन की शुभकामनाएं
राशा ने तस्वीरों के साथ रणबीर को दिल छू लेने वाली बर्थडे विशेज दीं.
Credit: Instagram
मस्ती भरे पल
तस्वीरों में राशा और रणबीर एक-दूसरे के साथ मस्ती करते हुए बेहद खुश दिखे.
Credit: Instagram
दोस्तों संग जश्न
राशा ने रणबीर के जन्मदिन को दोस्तों के साथ धूमधाम से पार्टी करते हुए मनाया.
Credit: Instagram
फैंस ने लुटाया प्यार
राशा की इन तस्वीरों पर फैंस ने जमकर कमेंट्स और लाइक्स की बौछार की.
Credit: Instagram