ऑर्यन खान की बैड्स ऑफ बॉलीवुड का इंटरनेशनल धमाका, कहां ली धांसू एंट्री?


Babli Rautela
24 Sep 2025

ग्लोबल चार्ट में एंट्री

    18 सितंबर को रिलीज हुई इस सात एपिसोड वाली सैटायरिकल ड्रामा 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' को 2.8 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.

टॉप पर कोरियन फंतासी का राज

    लिस्ट के पहले पायदान पर कोरियन सीरीज 'बॉन एपेटिट, योर मेजेस्टी' बरकरार है, जिसने पिछले पांच हफ्तों में 6.5 मिलियन व्यूज जुटाए हैं

स्पेनिश थ्रिलर को पछाड़ा

    दूसरे नंबर पर स्पेनिश 'बिलियनेयर्स बंकर' सीजन 1 के 3.7 मिलियन व्यूज हैं, जबकि तीसरे स्थान पर 'द डेड गर्ल्स' ने दो हफ्तों में 3.1 मिलियन दर्शक हासिल किए.

स्टार-स्टडेड कास्ट का कमाल

    सीरीज में लक्ष्य लालवानी, आन्या सिंह, बॉबी देओल, राघव जुयाल, मोना सिंह और मनोज पहवा जैसे कलाकारों के साथ शाहरुख खान, सलमान, आमिर और करण जोहर जैसे सितारों के कैमियो ने इसे हिट बनाया.

सैटायर का तड़का

    बॉलीवुड के नेपोटिज्म, ड्रग्स और हाइपोक्रिसी पर चोट कसती यह सीरीज रॉटन टोमेटोज पर 86% पॉजिटिव रिव्यूज के साथ दर्शकों को हंसाती और सोचने पर मजबूर करती है.

भारतीय दर्शकों का प्यार

    भारत के अलावा बांग्लादेश, पाकिस्तान, यूएई और मॉरीशस में टॉप पर रहने वाली यह सीरीज ने साबित किया कि आर्यन खान का विजन ग्लोबल अपील रखता है.

भविष्य की झलक

    आर्यन की यह शुरुआत बॉलीवुड के नए दौर की निशानी है, जहां युवा डायरेक्टर्स व्यंग्य से इंडस्ट्री की सच्चाई उजागर कर रहे हैं.

More Stories