Miss Universe Pageant 2023 Shweta Sharda: चंडीगढ़ की 23 साल की श्वेता शारदा चर्चा में हैं. दरअसल, 19 नवंबर को सैन साल्वाडोर, अल साल्वाडोर में 72वीं मिस यूनिवर्स कॉम्पिटिशन होने जा रहा है, जिसमें श्वेता भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. बता दें कि श्वेता चंडीगढ़ से हैं. फेमिना की रिपोर्ट के मुताबिक, मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए श्वेता शारदा 16 साल की उम्र में मुंबई चली गईं थीं.
श्वेता शारदा ने टीवी रियलिटी शो डांस इंडिया डांस, डांस दीवाने और डांस प्लस समेत कई अन्य रियलिटी शो के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुकी हैं. वे पेशे से कोरियाग्राफर भी हैं. उन्होंने डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में बतौर कोरियोग्राफर काम किया था. चंडीगढ़ से स्कूलिंग के बाद श्वेता ने इग्नू यानी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन पूरा किया.
श्वेता शारदा को 28 अगस्त को मिस दिवा यूनिवर्स 2023 का ताज पहनाया गया था. कार्यक्रम के दौरान, उन्होंने मिस बॉडी ब्यूटीफुल और मिस टैलेंटेड का पुरस्कार भी जीता था. फेमिना के साथ एक इंटरव्यू में श्वेता शारदा ने कहा था कि मेरा मिशन लड़कियों को अपने सपनों को पूरा करने के लिए सशक्त बनाना है. मैं खुद पर विश्वास करती हूं और आपको अपनी आंतरिक आवाज पर ध्यान देना जरूरी होता है.
बता दें कि श्वेता शारदा हाल ही में जुबिन नौटियाल और तुलसी कुमार के गाने के एक वीडियो में दिखीं थीं. इसमें उन्होंने ‘गंगूबाई काठीवाड़ी’ के एक्टर शांतनु माहेश्वरी के साथ स्क्रीन शेयर किया था.
अगर आप भी मिस यूनिवर्स कॉम्पिटिशन देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको मिस यूनिवर्स के यूट्यूब चैनल और एक्स अकाउंट पर विजिट करना होगा. भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े छह बजे से आप कार्यक्रम दोनों जगहों पर लाइव देख सकते हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कॉम्पिटिशन में 90 देशों के प्रतियोगी शामिल होंगे. कार्यक्रम में 10 हजार से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. कार्यक्रम की शुरुआत ग्रैमी अवॉर्ड विजेता जॉन लीजेंड के लाइव परफॉर्मेंस से होगी. बता दें कि सुष्मिता सेन (1994), लारा दत्ता (2000)और हरनाज संधू (2021) भारत के लिए मिस यूनिवर्स का खिताब जीत चुकी हैं.