menu-icon
India Daily

Aaj Ka Mausam: इन राज्यों में भारी बारिश के लिए रहें तैयार, IMD का अलर्ट, विकेंड पर जान लें कैसा रहेगा मौसम

हिमाचल प्रदेश में 7 और 8 को, उत्तराखंड में 6-7 के दौरान आंधी के साथ भारी बारिश हो सकती है. पंजाब और हरियाणा में भी 6 और 7 जुलाई को भारी बारिश देखने को मिल सकती है. पूर्वी राजस्थान में 9 और 10 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Weather Update

Weather Update: इन दिनों मानसून का मौसम है, इसलिए बारिश होगी, जिसके कारण कई जगहों पर जलभराव देखने को मिल रहा है. कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात हैं. हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से लोगों की जान भी चली गई है. देश के विभिन्न हिस्सों में अभी भी भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण तापमान के स्तर में गिरावट देखी गई है. राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में सुबह से ही बादलों ने डेरा जमा रखा है. पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में बूंदाबांदी होने से तापमान के स्तर में गिरावट दर्ज की गई है.

पूर्वोत्तर राज्यों में भी कई जगहों पर बारिश हो रही है, जिसकी वजह से पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन देखने को मिल रहा है. दक्षिणी राज्यों में मौसम लगातार खराब बना हुआ है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक देश के कई राज्यों में गरज के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

इन राज्यों में गरज के साथ भारी बारिश

आईएमडी की मानें तो देश के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. हिमाचल प्रदेश में 6 जुलाई यानी आज और मध्य महाराष्ट्र के इलाकों में 6 और 7 जुलाई को भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा मध्य प्रदेश में 11 जुलाई तक आंधी के साथ भारी बारिश का अनुमान जताया गया है.

मौसम विभाग के अनुसार 6 से 8 जुलाई के बीच झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा और विदर्भ में भारी बारिश होने की संभावना है. छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर भारी बारिश देखने को मिल सकती है. अगले 7 दिनों के दौरान देश के अधिकांश हिस्सों में हल्की/मध्यम बारिश के साथ गरज के साथ छींटे भी देखने को मिल सकते हैं. इन भागों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है.

यहां भी भारी बारिश होगी

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान में 6-11 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. आईएमडी ने 6, 10 और 11 तारीख को पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश की संभावना जताई है, जबकि 6-10 तारीख के दौरान हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है. इनके अलावा, 6-9 जुलाई तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

हिमाचल प्रदेश में 7 और 8 को, उत्तराखंड में 6-7 के दौरान आंधी के साथ भारी बारिश हो सकती है. पंजाब और हरियाणा में भी 6 और 7 जुलाई को भारी बारिश देखने को मिल सकती है. पूर्वी राजस्थान में 9 और 10 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.