menu-icon
India Daily

Phoenix Violence: अमेरिका के एरिजोना में दो गुटों के बीच खूनी भिड़ंत, तीन की मौत; पांच घायल

Arizona Shooting: पुलिस के मुताबिक, गोलीबारी के समय लगभग 300 लोग आयोजन स्थल पर थे. एक अधिकारी ने कहा कि कई लोगों से पूछताछ की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और पुलिस अन्य संदिग्धों की तलाश कर रही है.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma
Phoenix Violence
Courtesy: Social Media

Arizona Shooting: एक संगीत और सामुदायिक कार्यक्रम के दौरान रविवार रात एरिजोना के फीनिक्स स्थित एक रेस्तरां में दो गुटों के बीच हुई पुरानी दुश्मनी खतरनाक हिंसा में बदल गई. इस गोलीबारी में एक किशोर सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए. यह घटना एल कैमरन गिगांटे मैरिस्कोस एंड स्टीकहाउस के बाहर घटी, जहां उस वक्त एक कार शो और लाइव म्यूजिक का कार्यक्रम चल रहा था.

200 से ज्यादा लोग बने गोलीबारी के चश्मदीद

बता दें कि ग्लेनडेल पुलिस विभाग के मुताबिक, दोनों गुटों के बीच लंबे समय से चली आ रही रंजिश इस हिंसा का कारण बनी. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर 200 से 300 लोग मौजूद थे, जो अचानक हुई गोलीबारी से दहशत में आ गए. पुलिस प्रवक्ता जोस सैंटियागो ने कहा, ''यह एक टारगेटेड झड़प थी, जो पल भर में बेकाबू हो गई.'' उन्होंने बताया कि कई संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि कुल कितने शूटर घटना में शामिल थे.

मारे गए तीनों युवकों की पहचान हुई

वहीं पुलिस ने जिन तीन मृतकों की पहचान की है, वे हैं- डेमियन एंथनी स्प्राउल (17), क्रिस्टोफर जुआक्विन स्प्राउल (21) और मिलो क्रिस्टोफर सुनीगा (21). घायलों में एक 16 साल का किशोर भी है, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे सर्जरी की जरूरत पड़ी. बाकी घायल युवक 20 से 23 वर्ष की उम्र के हैं.

रेस्तरां और आयोजकों का बयान

बताते चले कि सोमवार को रेस्तरां की ओर से जारी बयान में कहा गया, ''हम इस भयावह घटना से बेहद दुखी हैं और पुलिस की जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं. हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं.'' इससे पहले कार्यक्रम के दौरान सोशल मीडिया पर रेस्तरां द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में लोग मंच के पास डांस करते नजर आ रहे थे. प्रत्यक्षदर्शी लूपे रोड्रिगेज ने बताया, ''जैसे ही गोलियां चलने लगीं, मैं तुरंत सुरक्षित स्थान की ओर भागा. मैं और मेरे दोस्त बाल-बाल बचे, इसके लिए खुदा का शुक्र है.''