menu-icon
India Daily

Mawra Hocane Instagram Account: इंडिया में इंस्टाग्राम पर लौटीं पाकिस्तानी हसीना मावरा हुसैन, शेयर किया सनम तेरी कसम का वीडियो

मावरा हुसैन ने 1 जुलाई, 2025 को इंस्टाग्राम पर 'सनम तेरी कसम' का एक वीडियो पोस्ट कर अपनी खुशी जाहिर की. इस फिल्म में उनके अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा था. प्रतिबंध हटने के बाद भारतीय प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट्स शेयर कर बताया कि मावरा का अकाउंट अब भारत में फिर से उपलब्ध है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Mawra Hocane Instagram Account
Courtesy: social media

Mawra Hocane Instagram Account: पाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा हुसैन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भारत में लगी रोक को दो महीने बाद हटा लिया गया है. मावरा, जो 2016 की बॉलीवुड फिल्म 'सनम तेरी कसम' में अपनी भूमिका के लिए भारत में लोकप्रिय हुई थीं, ने इस मौके पर अपनी फिल्म का एक वीडियो शेयर किया. उनके अकाउंट पर प्रतिबंध अप्रैल में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार के कड़े रुख के कारण लगाया गया था. इस हमले के बाद कई पाकिस्तानी हस्तियों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स को भारत में ब्लॉक कर दिया गया था.

'सनम तेरी कसम' का एक वीडियो पोस्ट कर जाहिर की खुशी

मावरा हुसैन ने 1 जुलाई, 2025 को इंस्टाग्राम पर 'सनम तेरी कसम' का एक वीडियो पोस्ट कर अपनी खुशी जाहिर की. इस फिल्म में उनके अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा था. प्रतिबंध हटने के बाद भारतीय प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट्स शेयर कर बताया कि मावरा का अकाउंट अब भारत में फिर से उपलब्ध है. इससे पहले उनके अकाउंट पर संदेश दिखता था, "यह अकाउंट भारत में उपलब्ध नहीं है, क्योंकि हमने कानूनी अनुरोध का पालन किया है."

पहलगाम आतंकी हमले, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी, के बाद भारत ने कई पाकिस्तानी हस्तियों के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर रोक लगा दी थी. इनमें हानिया आमिर, माहिरा खान और अली जफर जैसे सितारे शामिल थे. हालांकि फवाद खान और आतिफ असलम जैसे कुछ सितारों के अकाउंट्स उस समय ब्लॉक नहीं हुए थे. मावरा के अकाउंट पर प्रतिबंध मई में लगाया गया था, जब उन्होंने भारत की 'ऑपरेशन सिंदूर' पर टिप्पणी की थी, जिसे उन्होंने 'कायराना हमला' बताया था. इस बयान के बाद उन्हें 'सनम तेरी कसम 2' से भी हटा दिया गया था.

फैंस हुए खुश

मावरा के प्रशंसकों ने प्रतिबंध के दौरान वीपीएन का उपयोग कर उनके पोस्ट देखने की कोशिश की थी. अब प्रतिबंध हटने से उनके भारतीय प्रशंसक उत्साहित हैं. मावरा ने हाल ही में 'तू चांद है' म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है और वह बॉलीवुड से नए ऑफर मिलने की बात कह चुकी हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह फिर से भारतीय सिनेमा में वापसी करेंगी.