menu-icon
India Daily

एक्टर बनने मुंबई आए थे मासूम शर्मा, सरकार पर क्यों भड़के हरियाणवी सिंगर?

हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा इन दिनों सरकार और पुलिस की कार्रवाई को लेकर चर्चा में हैं. गन कल्चर से जुड़े गानों को हटाए जाने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की है.

babli
Edited By: Babli Rautela
एक्टर बनने मुंबई आए थे मासूम शर्मा, सरकार पर क्यों भड़के हरियाणवी सिंगर?
Courtesy: Social Media

हरियाणा: मासूम शर्मा हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुके हैं. उनका जन्म 27 मार्च 1991 को हरियाणा के जींद जिले के ब्राह्मणवास गांव में हुआ था. गांव की सादगी. देसी बोली और हरियाणवी संस्कृति उनके गानों की पहचान बन गई. बचपन से ही उन्हें संगीत में रुचि थी और यही शौक आगे चलकर उनका करियर बन गया.

मासूम शर्मा ने साल 2009 में अपने पहले म्यूजिक एल्बम जलवा हरियाणा से इंडस्ट्री में कदम रखा. शुरुआत में संघर्ष जरूर रहा लेकिन धीरे धीरे उनके गाने युवाओं के बीच लोकप्रिय होने लगे. उनकी आवाज और गानों के बोल सीधे गांव और देहात की जिंदगी से जुड़े हुए थे.

सुपरहिट गानों से मासूम शर्मा ने कमाया नाम

मासूम शर्मा ने कई ऐसे गाने दिए जिन्होंने उन्हें हरियाणा के घर घर तक पहुंचा दिया. 60 मुकदमे. ट्यूशन बदमाशी का. चंबल के डाकू जैसे गानों ने उन्हें जबरदस्त फैन फॉलोइंग दिलाई. स्टेज शोज से लेकर यूट्यूब तक उनके गाने छाए रहे. उन्होंने हरियाणवी डांसर और कलाकार सपना चौधरी के साथ भी काम किया.

बता दें कि मासूम शर्मा का सपना एक्टर बनने का था. इसी सपने को लेकर वह मुंबई भी गए थे. हालांकि बॉलीवुड में उन्हें वह मौका नहीं मिल पाया जिसकी उन्हें उम्मीद थी. इसके बाद उन्होंने पूरी तरह संगीत पर ध्यान केंद्रित किया और यही फैसला उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ.

कैसे हुआ बॉलीवुड से जुड़ाव

हालांकि अभिनय में सफलता नहीं मिली लेकिन संगीत के जरिए मासूम शर्मा का बॉलीवुड से जुड़ाव जरूर हुआ. उन्होंने फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के लिए पनवाड़ी गाना गाया. इस गाने में उनके साथ खेसारी लाल यादव भी नजर आए. इस तरह सालों बाद उनका बॉलीवुड से जुड़ने का सपना आंशिक रूप से पूरा हुआ.

जितनी तेजी से मासूम शर्मा की लोकप्रियता बढ़ी उतनी ही तेजी से विवाद भी सामने आए. उनके गानों पर गन कल्चर और बदमाशी को बढ़ावा देने के आरोप लगते रहे. सरकार और पुलिस का मानना है कि ऐसे गाने युवाओं पर गलत असर डालते हैं. हाल ही में हरियाणा पुलिस की एसटीएफ और साइबर यूनिट की कार्रवाई में उनके 19 गानों को यूट्यूब और दूसरे डिजिटल प्लेटफॉर्म से हटाया गया.

सरकार पर फूटा मासूम शर्मा का गुस्सा

गाने हटाए जाने के बाद मासूम शर्मा का गुस्सा खुलकर सामने आया. उन्होंने कहा कि अगर गन कल्चर गलत है तो पूरे देश में एक जैसा कानून लागू होना चाहिए. सिर्फ हरियाणा के कलाकारों को निशाना बनाना सही नहीं है. उनका कहना है कि गाने हटाने से अपराध खत्म नहीं होंगे.

मासूम शर्मा का नाम सिर्फ गानों को लेकर ही नहीं बल्कि अन्य विवादों में भी सामने आ चुका है. उन्हें जान से मारने की धमकी मिलने की खबरें आईं. कुछ मौकों पर फैंस के साथ बदसलूकी और एक महिला द्वारा मारपीट के आरोप भी लगे. हालांकि उन्होंने इन सभी आरोपों से इनकार किया है.