menu-icon
India Daily

इसलिए 15 जनवरी को मनाया जाता है इंडियन आर्मी डे, जानिए इस बार क्या है खास

15 जनवरी को भारत में हर साल इंडियन आर्मी डे मनाया जाता है. 2026 में भारतीय सेना अपना 78वां सेना दिवस मना रही है. इस बार की भव्य परेड जयपुर में आयोजित की जाएगी, जिसमें आधुनिक बलों और नई भैरव बटालियन का प्रदर्शन शामिल होगा.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
इसलिए 15 जनवरी को मनाया जाता है इंडियन आर्मी डे, जानिए इस बार क्या है खास
Courtesy: social media

भारत में 15 जनवरी का दिन हर साल इंडियन आर्मी डे के रूप में मनाया जाता है. इस दिन भारतीय सेना के साहस, समर्पण और बलिदान को याद किया जाता है. 2026 में 78वां सेना दिवस जयपुर में आयोजित होगा. इस अवसर पर फील्ड मार्शल केएम करियप्पा के योगदान को याद किया जाएगा, जिन्होंने 1949 में स्वतंत्र भारत में पहली बार सेना की कमान संभाली थी.

सेना दिवस का महत्व

सेना दिवस पर हम भारतीय थल सेना के जवानों के अदम्य साहस और राष्ट्रभक्ति को याद करते हैं. ये सैनिक न केवल देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं बल्कि संकट के समय नागरिकों की सुरक्षा में भी पीछे नहीं हटते. हर साल यह दिन उनकी सेवा और बलिदान का सम्मान करने का अवसर होता है.

फील्ड मार्शल केएम करियप्पा के योगदान

फील्ड मार्शल करियप्पा का जन्म 1899 में कर्नाटक के कुर्ग जिले में हुआ था. उन्होंने महज 20 वर्ष की उम्र में ब्रिटिश इंडियन आर्मी में कार्य शुरू किया. 1949 में उन्होंने स्वतंत्र भारत में पहली बार सेना की कमान संभाली. उन्हें 'किपर' के नाम से जाना जाता था. करियप्पा 1953 में सेना से रिटायर हुए और उन्हें भारत के दूसरे फील्ड मार्शल का सम्मान मिला.

इस बार जयपुर में भव्य परेड

2026 के इंडियन आर्मी डे परेड का आयोजन जयपुर में किया जाएगा. परेड में भारतीय सेना की ताकत, तकनीकी प्रगति और साहस का प्रदर्शन होगा. परंपरा से हटकर अब यह परेड अलग-अलग शहरों में आयोजित की जा रही है. इससे पहले 2023 में बेंगलुरु, 2024 में लखनऊ और 2025 में पुणे में परेड हुई थी.

पहली बार नई भैरव बटालियन का प्रदर्शन

इस बार पहली बार नई भैरव बटालियन परेड में शामिल होगी. यह टीम चीन-पाक सीमा और हाई-रिस्क ऑपरेशन के लिए तैयार की गई है. 250 सैनिकों की इस टीम में इंफेंट्री, आर्टिलरी, एयर डिफेंस, सिग्नल और सपोर्ट यूनिट्स शामिल हैं. इसके अलावा लद्दाख, कुमाऊं, सिक्किम, डोगरा और गढ़वाल स्काउट्स की बटालियन्स भी मार्च करेंगी.

सेना दिवस से संदेश

सेना दिवस न केवल भारतीय सेना की शक्ति और अनुशासन को दर्शाता है, बल्कि यह देशवासियों में एकता और देशभक्ति की भावना भी जगाता है. यह दिन हमें याद दिलाता है कि हमारी स्वतंत्रता और सुरक्षा के पीछे कितने समर्पित जवान खड़े हैं, जो देश की सेवा में हमेशा तैयार रहते हैं.