Mardaani 3 Trailer: फिर ‘मर्दानी 3’ बनीं रानी मुखर्जी, खूंखार विलेन से भिड़ते हुए रिलीज हुआ जबरदस्त ट्रेलर
मर्दानी 3 का ट्रेलर सामने आ गया है. रानी मुखर्जी एक बार फिर शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में नजर आएंगी. इस बार कहानी में नया मोड़ है क्योंकि उनका सामना एक महिला विलेन से होगा.
मर्दानी और मर्दानी 2 की सफलता के बाद अब दर्शकों के सामने मर्दानी 3 का ट्रेलर आ चुका है. इस फिल्म के साथ रानी मुखर्जी एक बार फिर अपने चर्चित किरदार शिवानी शिवाजी रॉय में लौट रही हैं. ट्रेलर से साफ है कि इस बार कहानी पहले से ज्यादा गंभीर और चुनौतीपूर्ण होने वाली है.
ट्रेलर की शुरुआत एक गंभीर माहौल के साथ होती है जहां शिवानी शिवाजी रॉय उन लड़कियों की तलाश में जुटी नजर आती हैं जो अचानक लापता हो जाती हैं. कहानी समय के खिलाफ एक दौड़ जैसी लगती है जिसमें हर पल अहम है. ट्रेलर यह संकेत देता है कि अपराध की जड़ें काफी गहरी हैं और मामला केवल सतह तक सीमित नहीं है.
पहली बार महिला विलेन से टक्कर
ट्रेलर से यह भी संकेत मिलता है कि फिल्म की कहानी भीख मांगने वाले माफिया के इर्द गिर्द घूमती है. हालांकि यह साफ है कि इसके पीछे एक बड़ा और डरावना सच छिपा हुआ है. यही रहस्य फिल्म की कहानी को और रोचक बनाता है.
अब तक मर्दानी फ्रेंचाइजी में शिवानी शिवाजी रॉय का सामना पुरुष खलनायकों से होता रहा है. लेकिन मर्दानी 3 में पहली बार वह एक महिला विलेन अम्मा से टकराती नजर आएंगी. इस किरदार को मल्लिका प्रसाद निभा रही हैं. ट्रेलर में अम्मा का अंदाज बेहद खौफनाक और रहस्यमयी दिखाया गया है.
शिवानी और अम्मा का आमना सामना
ट्रेलर का सबसे बड़ा आकर्षण शिवानी और अम्मा के बीच का टकराव लगता है. दोनों के बीच की आंखों की लड़ाई और संवाद कहानी को एक अलग स्तर पर ले जाते हैं. यह मुकाबला फिल्म का सबसे मजबूत पक्ष माना जा रहा है.
अगर मर्दानी और मर्दानी 2 के ट्रेलरों से तुलना की जाए तो मर्दानी 3 का ट्रेलर थोड़ा अलग महसूस होता है. जहां पहले दोनों ट्रेलरों में एक तेज झटका देने वाला असर था वहीं इस बार ट्रेलर ज्यादा गंभीर और शांत लेकिन खतरनाक माहौल बनाता है. कुछ दर्शकों को पहले हिस्सों जैसा वही असर कम लग सकता है.
और पढ़ें
- छठे हफ्ते में भी नहीं थमी धुरंधर की रफ्तार, रणवीर सिंह की फिल्म ने प्रभास को बॉक्स ऑफिस पर पछाड़ा
- सुनील ग्रोवर ने आमिर खान को कर दिया 'किक आउट'? 'हैप्पी पटेल' प्रमोशन वीडियो में मच गया धमाल, कौन है असली आमिर?
- करूर भगदड़ मामले में पूछताछ के लिए CBI ऑफिस पहुंचे थलपति विजय, जानें इस मामले में अब तक क्या हुआ?