Badshah: महाराष्ट्र में पिछले कुछ हफ्तों से मराठी-हिंदी भाषा विवाद ने तूल पकड़ा है. इस बीच, मराठी न बोलने वालों पर एक राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं की हमले की खबरें सामने आई हैं, जिससे तनाव और बढ़ गया है. इस संवेदनशील मुद्दे पर जहां ज्यादातर हस्तियां चुप्पी साधे हुए हैं, वहीं रैपर बादशाह ने एक रहस्यमयी ट्वीट के जरिए लोगों से एकता बनाए रखने की अपील की है. इसके अलावा, शिल्पा शेट्टी और जान्हवी कपूर के बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया ने भी इस विवाद पर अपनी राय साझा की है.
गुरुवार को रैपर बादशाह ने X पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा, 'भाई आपस में लड़ना बंद करो, बाहर बहुत चमन बैठे हैं लड़ने के लिए.' यह ट्वीट मराठी-हिंदी भाषा विवाद के संदर्भ में देखा जा रहा है, जिसमें बादशाह ने बिना किसी का पक्ष लिए समाज में एकता की वकालत की. उनके इस ट्वीट ने सोशल मीडिया पर खूब ध्यान खींचा, और कई यूजर्स ने उनकी बात का समर्थन किया. यह ट्वीट न केवल मौजूदा विवाद को संबोधित करता है, बल्कि सामाजिक एकजुटता का एक गहरा संदेश भी देता है.
मराठी-हिंदी भाषा विवाद पर बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने भी अपनी राय रखी. अपनी आगामी फिल्म 'केडी द डेविल' के टीजर लॉन्च के दौरान, जब उनसे इस विवाद पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने अपनी मराठी पहचान पर गर्व जताते हुए जवाब दिया. शिल्पा ने कहा, 'माला मराठी माहित आहे. मैं महाराष्ट्राची मुलगी आहे. लेकिन आज हम यहां केडी के बारे में बात करने आए हैं. अगर आप फिल्म से परे कोई विवाद खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं, तो हम उसे बढ़ावा नहीं देंगे.'
Bhai aapas mein ladna band karo, baahar bohot chaman baithe hain ladne ke liye.
— BADSHAH (@Its_Badshah) July 10, 2025
उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में यह भी जोड़ा कि उनकी फिल्म 'केडी द डेविल' एक बहुभाषी प्रोजेक्ट है, जिसे मराठी में भी डब किया जा सकता है. शिल्पा का यह जवाब उनकी समझदारी और विवाद से दूरी बनाए रखने की कोशिश को दर्शाता है.
जान्हवी कपूर के बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया ने भी इस विवाद पर अपनी राय साझा की. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक भावनात्मक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'हमारी मराठी अस्मिता समावेशिता से जगमगाए, न कि डराने-धमकाने से. आइए मराठी भाषा का जश्न मनाकर उसकी रक्षा करें, न कि उसे हथियार बनए. अस्मिता, आत्म-चेतना और पहचान, को ऊपर उठाना चाहिए.