Sawan 2025: सावन का महीना शुरू हो चुका है और 2025 में इस बार सावन में 4 पावन सोमवार पड़ रहे हैं. पहला सोमवार 14 जुलाई को है और आखिरी सोमवार 4 अगस्त को. हिंदू धर्म में सावन को भगवान शिव की आराधना का सबसे शुभ महीना माना गया है. ऐसा माना जाता है कि इस महीने में भगवान शिव पर जल, दूध, बेलपत्र आदि चढ़ाकर मनोकामनाएं पूरी की जा सकती हैं.
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, सावन मास में माता पार्वती को पाने के लिए भगवान शिव ने तप किया था और फिर इस महीने में उन्होंने माता पार्वती को पत्नी रूप में स्वीकार किया. इसलिए ये महीना न सिर्फ भगवान शिव की कृपा पाने का, बल्कि वैवाहिक सुख, शांति, स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण है. अगर आप भी सावन में शिव को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो जानिए हर सोमवार को क्या अर्पित करना चाहिए:
सावन का पहला सोमवार के दिन शिवलिंग पर शुद्ध जल, कच्चा दूध, बेलपत्र और सफेद फूल चढ़ाएं. ऐसा करने से मानसिक शांति, शुद्ध विचार और रोगों से मुक्ति मिलती है. यह संयम और भक्ति का प्रतीक माना जाता है. शिव को सफेद वस्तुएं बेहद प्रिय होती हैं, इसलिए इस दिन सफेद वस्त्र पहनकर पूजा करना भी शुभ होता है.
सावन के दूसरा सोमवार के दिन शिवलिंग पर दूध, भांग, धतूरा, दही और शहद चढ़ाएं. ये उपाय पारिवारिक तनाव, कलह और रिश्तों में खटास को दूर करता है. विवाह में अड़चनें या वैवाहिक जीवन में समस्या हो, तो इस दिन का पूजन विशेष फलदायी होता है.
सावन के तीसरा सोमवार के दिन शिवलिंग पर दही, सादा चावल, चंदन, गंगाजल और शमीपत्र अर्पित करें. यह दिन पापों से मुक्ति, घर में सुख-शांति और धन-धान्य में वृद्धि के लिए उपयुक्त है. खासतौर पर जिनके जीवन में बार-बार विघ्न आते हैं, उनके लिए ये उपाय लाभकारी है.
सावन के चौथा सोमवार के दिन आप शिवलिंग पर पंचामृत, शहद, गंगाजल, सफेद फूल और अक्षत (चावल) चढ़ाएं. इस दिन पूजा करने से कैरियर में सफलता, आर्थिक वृद्धि और नौकरी या व्यापार में तरक्की मिलती है. जो युवा सरकारी नौकरी, परीक्षा या प्रमोशन की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह दिन बेहद शुभ है.
सावन के चारों सोमवार श्रद्धा, नियम और सच्चे मन से पूजा करने का समय होता है. हर सोमवार को अलग-अलग वस्तुएं चढ़ाने का नियम न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि इसके आध्यात्मिक और मानसिक प्रभाव भी बहुत गहरे होते हैं. शिवजी को अर्पण की गई हर वस्तु के पीछे एक गहरा अर्थ और ऊर्जा छिपी होती है, जो आपके जीवन को सकारात्मक दिशा में ले जा सकती है.