बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी के उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में स्थित करोड़ों की संपत्ति पर संकट मंडरा रहा है. अल्मोड़ा प्रशासन ने उन्हें जमीन कानून के उल्लंघन के आरोप में नोटिस जारी किया है. कहा जा रहा है कि भूमि कानून के उल्लंघन को लेकर उनकी जमीन जब्त की जा सकती है.
दरअसल मनोज ने अलमगड़ा में योग और मेडिटेशन के नाम पर एक जमीन खरीदी थी लेकिन अभी तक इस जमीन का कोई प्रयोग नहीं हुआ है और यह खाली पड़ी हुई है जिसे स्थानीय भूमि उपयोग नियमों का उल्लंघन बताया जा रहा है. इसके अलावा प्रशासन ने यह भी आरोप लगाया है कि जमीन की बिक्री या हस्तांतरण से संबंधित कई आवश्यक कागजात और अनुमति प्रक्रियाएं पूरी नहीं की गई हैं.
एसडीएम ने भेजा नोटिस
अल्मोड़ा जिले के उपजिलाधिकारी ने अभिनेता मनोज बाजपेयी को भेजे गए नोटिस में स्पष्ट रूप से कहा है कि अगर भूमि उपयोग संबंधी उल्लंघन पाया गया तो उनकी संपत्ति सरकारी अधिग्रहण के तहत जब्त की जा सकती है. प्रशासन ने अभिनेता से 15 दिन के अंदर जवाब देने का आदेश दिया है.
2021 में खरीदी थी जमीन
प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, मनोज बाजपेयी ने 2021 में लमगड़ा तहसील के कपकोट गांव में 15 नाली जमीन खरीदी थी और कहा था कि यहां योग व मेडिटेशन सेंटर खोला जाएगा. अभी तक मनोज बाजपेयी या उनके प्रतिनिधियों की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. हालांकि, सूत्रों के मुताबिक अभिनेता ने इस मामले पर कानूनी सलाह ली है और जल्द ही जवाब देने की योजना बना रहे हैं.
वर्तमान में उत्तराखंड में भूमि क्रय संबंधी उल्लंघन के कुल 23 मामलों में से 11 मामले न्यायालय में हैं, जबकि 10 मामलों में जांच चल रही है. लचर भू-कानूनों का फायदा पूंजीपति लोगों के साथ प्रशासक, राजनेता व बॉलीवुड स्टार इसका उठा रहे हैं.