menu-icon
India Daily

54 साल की उम्र में 30 जितनी यंग दिखी ये एक्ट्रेस, लुक ने फैंस को बनाया दीवाना, फोटो देख आपको भी नहीं होगा यकीन

Manisha Koirala: मनीषा कोइराला 54 साल की उम्र में भी अपनी खूबसूरती और फिटनेस से फैंस को हैरान कर रही हैं. हाल ही में, नेपाल के मशहूर सैलून आर्डेन द ब्यूटी पॉइंट में मनीषा ने हेयर मेकओवर करवाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Manisha Koirala
Courtesy: Social Media

Manisha Koirala: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस मनीषा कोइराला 54 साल की उम्र में भी अपनी खूबसूरती और फिटनेस से फैंस को हैरान कर रही हैं. हाल ही में, नेपाल के मशहूर सैलून आर्डेन द ब्यूटी पॉइंट में मनीषा ने हेयर मेकओवर करवाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मनीषा को बाल कटवाते और मेकअप करवाते देखा गया. सफेद टॉप और बेज पैंट में वे बेहद स्टाइलिश और जवां लग रही थीं. मेकओवर के बाद उनकी मुस्कान और आत्मविश्वास ने सभी का दिल जीत लिया. सैलून ने इंस्टाग्राम पर इस क्लिप को शेयर करते हुए लिखा, 'कालातीत सुंदरता और ताकत की किरण. हमारी खूबसूरत @m_koirala के लिए मेकओवर.' मनीषा ने जवाब में लिखा, 'राजेश@arden_the_beauty_point, हेयर मेकओवर के लिए धन्यवाद!!!'

मनीषा के इस नए लुक ने फैंस को दीवाना बना दिया. सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'वह फिर से 30 साल की कैसे हो गई?' दूसरे ने कमेंट करते हुए कहा, '90 के दशक की सूक्ष्म सुंदरता अभी भी बरकरार है.' किसी ने कहा, 'आप इस हेयरस्टाइल में कमाल की लग रही हैं.' एक यूजर ने उनकी तारीफ में लिखा, 'आप एक दुर्लभ सुंदरता हैं.' मनीषा की जवां और ताजगी भरी मौजूदगी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ एक संख्या है.

उम्रवाद पर मनीषा का बयान

इस साल की शुरुआत में अपने एक इंटरव्यू में मनीषा ने उम्रवाद (एजिज्म) पर खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा, 'महिलाओं को उनकी उम्र के लिए शर्मिंदा किया जाता है, खासकर इंडस्ट्री में. पुरुषों को शायद ही कभी ट्रोल किया जाता है, लेकिन महिलाओं को उम्र के नाम पर नीचा दिखाया जाता है.' मनीषा ने बताया कि एक गोलमेज चर्चा के लिए उन्हें सिर्फ इसलिए दरकिनार किया गया क्योंकि आयोजकों ने उनकी उम्र को मुद्दा बनाया. उनकी यह बात सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा में रही, और उन्होंने महिलाओं के प्रति समाज के दोहरे मापदंडों को उजागर किया. 

'हीरामंडी' में शानदार वापसी

मनीषा को हाल ही में संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी: द डायमंड बाजार में मल्लिका जान के किरदार में देखा गया था. इस पीरियड ड्रामा में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान लाहौर के रेड-लाइट जिले की कहानी दिखाई गई है. मनीषा के अभिनय को खूब सराहना मिली, और उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा जैसे सितारों ने भी शानदार प्रदर्शन किया. मई 2024 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस सीरीज को जून 2024 में दूसरे सीजन के लिए नवीनीकृत किया गया है. मनीषा ने अभी तक किसी नए प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है.