menu-icon
India Daily

पाकिस्तान के बाद भारत पर भी लगा ग्रहण! इस मशहूर एक्ट्रेस की इज्जत की उड़ी धज्जियां, लीक हुआ प्राइवेट वीडियो

Pragya Nagra Private Video Leak: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस प्रज्ञा नागरा इन दिनों प्राइवेट वीडियो के लीक होने के बाद से वह चर्चा में हैं. हालांकि, एक्ट्रेस ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Malayalam Actress Pragya Nagra
Courtesy: Instagram

Pragya Nagra Private Video Leak: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस प्रज्ञा नागरा इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस की कथित प्राइवेट वीडियो के लीक होने के बाद से वह चर्चा में हैं. इस वीडियो में प्रज्ञा आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रही हैं. हालांकि, एक्ट्रेस ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

यह घटना सोशल मीडिया पर प्राइवेसी के गंभीर मुद्दे को उजागर करती है, खासकर तब जब हाल के दिनों में दूसरें सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और टिकटॉकर्स के निजी वीडियो भी लीक हुए हैं. कुछ लोगों का मानना है कि ये वीडियो पब्लिसिटी स्टंट हो सकते हैं, जबकि कुछ इसे एक गंभीर मुद्दा मानते हैं.

पाक की हसिनाओं का वीडियो लीक  

पाकिस्तानी सोशल मीडिया प्रभावितों के लीक हुए निजी वीडियो के बाद इस तरह की घटनाओं का सिलसिला बढ़ा है. अक्टूबर 2024 में पाकिस्तानी सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर मिनाहिल मलिक का निजी वीडियो लीक हुआ था, जिसे उन्होंने 'फेक' करार देते हुए संघीय जांच एजेंसी (FIA) में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद पाकिस्तानी एक्ट्रेस और सिंगर मिशी खान ने मिनाहिल पर पब्लिसिटी के लिए वीडियो लीक करने का आरोप लगाया था.  

इसके बाद, कंवल आफताब, मथिरा मोहम्मद, इम्शा रहमान और मरियम फैजल जैसे कई सोशल मीडिया पर्सनालिटीज के कथित निजी वीडियो भी लीक हुए. इन घटनाओं ने एक बार फिर प्राइवेसी और सोशल मीडिया की शक्ति पर सवाल उठाए हैं.  

कौन है प्रज्ञा नागरा ?  

प्रज्ञा नागरा, का जन्म 14 दिसंबर 1998 को हुआ था, एक मलयालम एक्ट्रेस हैं. वह हरियाणा के एक पंजाबी परिवार से आती हैं. प्रज्ञा ने दिल्ली में अपनी शिक्षा पूरी की और मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा. एक्ट्रेस के रूप में अपनी पहचान बनाने से पहले उन्होंने 100 से ज्यादा ऐड में काम किया.  

प्रज्ञा के पिता भारतीय सशस्त्र बलों में थे और कुछ समय तक चेन्नई में तैनात थे. हालांकि, प्रज्ञा ने सशस्त्र बलों में शामिल होने का ख्वाब देखा था और नेशनल कैडेट कॉर्प्स (NCC) की सदस्य भी रहीं. बाद में, उन्होंने अभिनय में अपना करियर बनाने का फैसला किया और चेन्नई चली गईं.