menu-icon
India Daily

Malaika Arora Apartment: मलाइका अरोड़ा ने बेचा मुंबई के पॉश इलाके में स्थित अपना शानदार अपार्टमेंट, 'मुन्नी' को हुआ इतने करोड़ का फायदा!

मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में मुंबई के अंधेरी वेस्ट में स्थित अपने शानदार अपार्टमेंट को 5.3 करोड़ रुपये में बेचा है. यह सौदा अगस्त 2025 में पूरा हुआ और इसने रियल एस्टेट बाजार में चर्चा का माहौल बना दिया है. मलाइका ने यह अपार्टमेंट मार्च 2018 में 3.26 करोड़ रुपये में खरीदा था और अब इसे बेचकर उन्होंने करीब 2.04 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Malaika Arora Apartment
Courtesy: social media

Malaika Arora Apartment: मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में मुंबई के अंधेरी वेस्ट में स्थित अपने शानदार अपार्टमेंट को 5.3 करोड़ रुपये में बेचा है. यह सौदा अगस्त 2025 में पूरा हुआ और इसने रियल एस्टेट बाजार में चर्चा का माहौल बना दिया है. मलाइका ने यह अपार्टमेंट मार्च 2018 में 3.26 करोड़ रुपये में खरीदा था और अब इसे बेचकर उन्होंने करीब 2.04 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. यह 62 प्रतिशत की मूल्य वृद्धि दर्शाता है, जो मुंबई के प्रीमियम रियल एस्टेट बाजार की मजबूती को दर्शाता है.

जानकारी के मुताबिक यह अपार्टमेंट 1,369 वर्ग फुट (कारपेट एरिया) और 1,643 वर्ग फुट (बिल्ट-अप एरिया) का है, जिसमें एक समर्पित कार पार्किंग स्थान भी शामिल है. सौदे के लिए 31.08 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये का रजिस्ट्रेशन शुल्क भी देना पड़ा. अंधेरी वेस्ट का यह इलाका अपनी शानदार कनेक्टिविटी और लग्जरी सुविधाओं के लिए जाना जाता है. यहां वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे, एसवी रोड, उपनगरीय रेल और वर्सोवा-घाटकोपर मेट्रो कॉरिडोर के जरिए बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी), गोरेगांव और अंधेरी ईस्ट जैसे बिजनेस हब तक आसानी से पहुंचा जा सकता है. इस क्षेत्र में हाई-राइज इमारतें, प्रीमियम सोसाइटीज और मजबूत सामाजिक बुनियादी ढांचा इसे और भी आकर्षक बनाता है.

मलाइका अरोड़ा ने बेचा शानदार अपार्टमेंट

मलाइका अरोड़ा, जो अपनी ग्लैमरस छवि और शानदार डांस परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं, ने इस सौदे से न सिर्फ मुनाफा कमाया बल्कि अपनी समझदारी भरी निवेश रणनीति का भी परिचय दिया. इसके अलावा उन्होंने हाल ही में ओणम के अवसर पर अपने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत पोस्ट शेयर की, जिसमें उनकी मां को पारंपरिक साड़ी में और घर को उत्सव की सजावट के साथ दिखाया गया. मलाइका ने इस पोस्ट को 'हैप्पी ओणम' के कैप्शन के साथ शेयर किया.

'छैया छैया' और 'मुन्नी बदनाम हुई' गाने से छाईं

मलाइका ने अपने करियर की शुरुआत एमटीवी इंडिया के लिए वीजे के रूप में की थी और बाद में मॉडलिंग और म्यूजिक वीडियो में अपनी पहचान बनाई. उनकी डांस परफॉर्मेंस, जैसे 'छैया छैया' और 'मुन्नी बदनाम हुई', ने उन्हें बॉलीवुड में खास मुकाम दिलाया. वह टीवी शोज जैसे इंडियाज गॉट टैलेंट और इंडियाज बेस्ट डांसर में जज के रूप में भी नजर आ चुकी हैं.