menu-icon
India Daily

शालीन भनोट के खिलाफ साजिश या कुछ और... जानें इंटरनेशनल टूर पर जाने से पहले ऐसा क्या हो गया?

बिग बॉस 16 फेम शालीन भनोट का इंस्टाग्राम अकाउंट अंतरराष्ट्रीय दौरे से पहले हैक हो गया है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर चेतावनी देते हुए कहा कि कोई उनके अकाउंट के साथ चालाकी दिखाने की कोशिश कर रहा है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Shalin Bhanot -India Daily
Courtesy: Instagram

मुंबई: टीवी एक्टर और बिग बॉस 16 के पॉपुलर कंटेस्टेंट शालीन भनोट एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार वजह है उनका इंस्टाग्राम अकाउंट, जिसे हाल ही में हैक कर लिया गया था. शालीन ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा करते हुए अपने फॉलोअर्स को सतर्क किया. हाल ही में शालीन भनोट ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'मैं सोच रहा था हो क्या रहा है. अब मुझे पता चला. कोई है जो कुछ समय से मेरे इंस्टा अकाउंट के साथ चालाकी दिखाने की कोशिश कर रहा है (मुझे लगता है मुझे पता है कौन) लेकिन कोई बात नहीं.'

उन्होंने आगे कहा, 'मेरे लोग यह सुनिश्चित करने के लिए लगे हुए हैं कि सब कुछ सामान्य हो जाए. पुनश्च जो मेरा भला नहीं चाहते थे जा यार ऊपर वाला सब देख रहा है. बस मिल मत जाना.'

टोरंटो टूर से पहले हैक हुआ शालीन भनोट का अकाउंट

शालीन इन दिनों अपने अंतरराष्ट्रीय दौरे की तैयारियों में व्यस्त हैं. उन्होंने कुछ दिन पहले ही पोस्ट किया था, 'मंच मुझे फिर से बुला रहा है और मैं जवाब देने के लिए तैयार हूं. टोरंटो, न्यूयॉर्क, बोस्टन, शिकागो, ह्यूस्टन, न्यू जर्सी - क्या आप लोग तैयार हैं.' हालांकि, टोरंटो रवाना होने से पहले उन्हें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर संदिग्ध गतिविधियां नजर आईं, जिससे उन्हें शक हुआ कि कोई उनके अकाउंट के साथ छेड़छाड़ कर रहा है.

Shalin Bhanot
Shalin Bhanot Instagram

एक्टर की टीम ने तुरंत एक्शन लेते हुए उनका इंस्टाग्राम अकाउंट दोबारा सुरक्षित कर लिया. शालीन के फैंस ने राहत की सांस ली कि मामला अब काबू में है. उनकी टीम ने बताया कि अकाउंट पर कुछ संदिग्ध लॉगिन्स की जानकारी मिली थी, जिसके बाद पासवर्ड और सिक्योरिटी सेटिंग्स बदली गईं.

फैंस का रिएक्शन

शालीन के फैंस ने उनकी स्टोरी देखने के बाद कमेंट्स में चिंता जताई और उन्हें सावधानी बरतने की सलाह दी. एक फैन ने लिखा, 'भाई ध्यान रखना, बहुत लोग फेक अकाउंट बनाकर धोखा दे रहे हैं.' जबकि दूसरे ने कहा, 'आपका अकाउंट वापस मिल गया यह सुनकर खुशी हुई.'

शालीन भनोट इन दिनों अपने वर्ल्ड टूर को लेकर उत्साहित हैं. उनका यह टूर टोरंटो से शुरू होकर न्यूयॉर्क, बोस्टन, शिकागो, ह्यूस्टन और न्यू जर्सी तक चलेगा. एक्टर लाइव शो और डांस परफॉर्मेंस के जरिए अपने फैंस से मुलाकात करेंगे.