Mahesh Manjrekar की पहली पत्नी दीपा मेहता का निधन, मां के निधन पर इमोशनल हुए बेटे, लिखा इमोशनल नोट

Mahesh Manjrekar Ex-Wife Death: फिल्म निर्माता महेश मांजरेकर की पहली पत्नी और डिजाइनर दीपा मेहता का निधन हो गया है. बेटे सत्या मांजरेकर ने सोशल मीडिया पर भावुक संदेश लिखकर अपनी मां को श्रद्धांजलि दी है. शुभचिंतकों ने दीपा को एक प्रेरक महिला और मार्गदर्शक ज्योति बताया.

Social Media
Babli Rautela

Mahesh Manjrekar Ex-Wife Death: फिल्म मेकर और एक्टर महेश मांजरेकर की पहली पत्नी, फैशन डिजाइनर दीपा मेहता का निधन हो गया है. इस दुखद खबर की जानकारी उनके बेटे और एक्टर सत्या मांजरेकर ने सोशल मीडिया पर दी है. सत्या ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'आई मिस यू मम्मा', और इसके साथ एक लाल दिल और सफेद कबूतर का इमोजी भी जोड़ा. यह पोस्ट देखकर फैंस और शुभचिंतक भावुक हो उठे हैं.

दीपा के निधन की खबर फैलते ही इंटरनेट पर शोक संदेशों की बाढ़ आ गई. कई लोगों ने उन्हें एक प्रेरणा और आदर्श महिला बताया. एक संदेश में लिखा था, 'आज एक मार्गदर्शक ज्योति खो दी. वह एक मां से कहीं बढ़कर थीं, वह एक प्रेरणा थीं. साड़ी का व्यवसाय खड़ा करने में उनकी शक्ति, साहस और जुनून ने कई लड़कियों को बड़े सपने देखने की शक्ति दी. वह हमेशा उन लोगों के जीवन और उनके द्वारा बनाए गए रास्तों के माध्यम से जीवित रहेंगी जिन्हें उन्होंने छुआ. सत्या, आपके लिए प्रार्थनाएं और शक्ति.'

कौन थीं डिजाइनर दीपा मेहता?

दीपा मेहता ने 'क्वीन ऑफ हार्ट्स' नाम से साड़ी का अपना ब्रांड शुरू किया था. यह ब्रांड न सिर्फ़ मराठी फिल्म उद्योग बल्कि बॉलीवुड की दुनिया में भी बेहद लोकप्रिय हुआ. उनकी बेटी अश्वमी मांजरेकर ने भी कई बार अपनी मां के ब्रांड के लिए मॉडलिंग की है. अश्वमी एक्ट्रेस के तौर पर भी करियर बनाने की कोशिश कर रही हैं.

Mahesh Manjrekar Ex-Wife Death Instagram

महेश मांजरेकर और दीपा मेहता की मुलाकात कॉलेज के दिनों में हुई थी. दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को जानने के बाद 1987 में शादी की.इस शादी से उन्हें दो बच्चे हुए, बेटी अश्वमी मांजरेकर और बेटा सत्या मांजरेकर. हालांकि, शादीशुदा जीवन ज्यादा लंबा नहीं चला और साल 1995 में दोनों ने अलग होने का फैसला किया. तलाक के बाद भी बच्चे पिता महेश के साथ ही रहे.

महेश मांजरेकर का दूसरा परिवार

दीपा से अलग होने के बाद महेश मांजरेकर ने एक्ट्रेस मेधा मांजरेकर से दूसरी शादी की. दोनों की बेटी सई मांजरेकर हैं, जिन्होंने 2019 में सलमान खान की फिल्म दबंग 3 से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. दीपा मेहता के निधन से मांजरेकर परिवार सदमे में है. बेटे सत्या का सोशल मीडिया पर किया गया भावुक संदेश इस बात का सबूत है कि वह अपनी मां के बेहद करीब थे.