Bangalore Murder Mystery: कर्नाटक के तुमकुरु जिले के चिम्पागनहल्ली इलाके में गुरुवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. एक राहगीर ने देखा कि एक आवारा कुत्ता झाड़ियों से बाहर निकलते हुए अपने मुंह में एक कटा हुआ मानव हाथ लिए सड़क पार कर रहा है. यह नजारा देखकर वह व्यक्ति हैरान रह गया और तुरंत पुलिस हेल्पलाइन 112 पर कॉल किया. इसके बाद गृह मंत्री जी परमेश्वर के निर्वाचन क्षेत्र में पुलिस और फोरेंसिक टीमों की भागदौड़ शुरू हो गई.
मामले की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पुलिस को घटनास्थल से करीब 3 किलोमीटर के दायरे में पांच अलग-अलग स्थानों पर क्षत-विक्षत इंसानी शरीर के अंग मिले. बरामद अंगों में दो हाथ, दो हथेलियां, मांस का एक लोथड़ा और आंत के हिस्से शामिल थे. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, ये अवशेष हाल ही में फेंके गए लगते हैं, हालांकि इनमें सड़न शुरू हो चुकी थी.
घटना के बाद बेंगलुरु से फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाया गया ताकि इस भयानक वारदात की कड़ियां जोड़ी जा सकें. प्रारंभिक जांच में पुलिस को संदेह है कि मृतक एक महिला हो सकती है, लेकिन इसकी पुष्टि हड्डियों और ऊतकों की जांच के बाद ही होगी.
पुलिस ने तुरंत आसपास के जिलों बेंगलुरु, तुमकुरु, रामनगर और चिक्कबल्लापुर में लापता व्यक्तियों की जानकारी के लिए अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही, पुलिस नियंत्रण कक्ष के माध्यम से भी सूचना प्रसारित की गई है.
यह घटना न केवल इलाके में बल्कि पूरे प्रदेश में दहशत फैलाने वाली है. फिलहाल पुलिस इस मामले को एक जघन्य हत्या के तौर पर देख रही है और जांच हर संभव दिशा में की जा रही है. अधिकारियों का मानना है कि अपराधी ने सबूत मिटाने के लिए शव को कई हिस्सों में काटकर अलग-अलग जगहों पर फेंका है.
स्थानीय लोग इस वारदात के बाद से बेहद दहशत में हैं और पुलिस से लगातार सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. इस बीच, पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी हो तो तुरंत सूचना दें.