Budget 2026

AI generated Mahabharat Trailer: क्रिस हेम्सवर्थ,-अर्जुन, क्रिस इवांस-भगवान कृष्ण, हॉलीवुड में महाभारत के AI-जनरेटेड ट्रेलर की धूम

AI-generated Mahabharat Trailer: फैंस नितेश तिवारी की ‘रामायण’ के 2026 में रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस तरफ फैंस का इंतजार वहीं दूसरी तरफ एक एआई-जनरेटेड वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इंस्टाग्राम पर वायरल यह क्लिप AI की मदद से बनाई गई है, जो एक भव्य हॉलीवुड-स्तरीय प्रोडक्शन की झलक देती है.

Social Media
Babli Rautela

AI-generated Mahabharat Trailer: बॉलीवुड के फैंस नितेश तिवारी की ‘रामायण’ के 2026 में रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस तरफ फैंस का इंतजार वहीं दूसरी तरफ एक एआई-जनरेटेड वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. यह वीडियो महाभारत की एक शानदार पुनर्कल्पना पेश करता है, जिसमें हॉलीवुड के दिग्गज सितारे अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं. इंस्टाग्राम पर वायरल यह क्लिप AI की मदद से बनाई गई है, जो एक भव्य हॉलीवुड-स्तरीय प्रोडक्शन की झलक देती है.

इस एआई-जनरेटेड ट्रेलर में क्रिस हेम्सवर्थ को अर्जुन और क्रिस इवांस को भगवान कृष्ण के रूप में देखा जा सकता है. दोनों सितारे युद्ध कवच में सजे, भाले, तलवार और गदाएं लिए एक शानदार युद्ध के दृश्यों में नजर आते हैं. यह वीडियो हॉलीवुड सितारों के साथ महाभारत को वैश्विक सिनेमाई मंच पर प्रस्तुत करने का एक रोमांचक प्रयोग है.

हॉलीवुड सितारों के साथ महाभारत का AI वीडियो

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो की कास्टिंग अपने आप में एक मास्टरस्ट्रोक है. 

  • शकुनि के रूप में सिलियन मर्फी
  • भीम के रूप में ड्वेन ‘द रॉक’ जॉनसन
  • युधिष्ठिर के रूप में जॉर्ज क्लूनी
  • नकुल के रूप में टिमोथी चालमेट
  • सहदेव के रूप में जैकब एलोर्डी
  • बलराम के रूप में हेनरी कैविल
  • दुर्योधन के रूप में टॉम हार्डी
  • भीष्म के रूप में लियाम नीसन
  • द्रोणाचार्य के रूप में गैरी ओल्डमैन
  • कर्ण के रूप में ब्रैड पिट

महिला किरदारों में सुभद्रा के रूप में गैल गैडोट, द्रौपदी के रूप में एंजेलिना जोली और कुंती के रूप में मेरिल स्ट्रीप ने इस ट्रेलर को और भी आकर्षक बनाया है.

वीडियो पर फैंस का रिएक्शन

इस वीडियो को इस कैप्शन के साथ शेयर किया गया. 'क्या होगा अगर आधुनिक हॉलीवुड में सबसे महान महाकाव्यों में से एक की कास्टिंग हो? यह महाभारत है जैसा आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. फ्रेमियो और एआई के साथ बनाया गया. क्या हमने कलाकारों का चयन सही किया है? हमें कमेंट में अपने विचार बताएं!'

नेटिजन्स ने इसे ‘अवास्तविक’ करार देते हुए कास्टिंग की तारीफ की. कई फैंस ने सुझाव दिया कि अगर हॉलीवुड इस महाकाव्य का ग्लोबल वर्जन बनाए, तो क्रिस्टोफर नोलन को इसका डायरेक्शन करना चाहिए. खास तौर पर क्रिस इवांस का भगवान कृष्ण के रूप में अवतार प्रशंसकों को बेहद पसंद आया.